कुआं में झूलता हुआ मिला व्यक्ति का शव…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

बिहार संवाददाता- Anil sharma…

Bihar news : नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के पार रजौली से झूलता हुआ, एक व्यक्ति का शव रजौली पुलिस के द्वारा बरामद किया गया आपको बताते चलें कि पार रजौली निवासी अफजल अंसारी के पुत्र आबिद अंसारी का शव एक कुएं से बरामद किया गया है अफजल अंसारी ने बताया कि हमारे पुत्र का शव हमारे घर के बगल से एक कुआं से रस्सी से झूलता हुआ ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना मुझे दी गई।

सूचना मिलते ही मैं कुवा के पास पहुंचा तो देखा अपने पुत्र का रस्सी से कुएं में झूलता हुआ पाया गया जिसकी सूचना रजौली थाने को दिया गया रजौली थाने के एसआई अविनाश कुमार और एसआई वीरेंद्र पासवान मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है इधर इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना कब हुई कैसे हुई मुझे शक है हमारे गांव के लोगों के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है।

रजौली थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है, और घटना कैसे हुई है परिजनों के बयान पर बारीकी से जांच किया जा रहा है, जांच के बाद जो दोषी होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Read more:

1कैदी गाड़ी ने ठेला ले जा रहे युवक की ली जान, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम…

नवादा में बेलगाम तेज रफ्तार पुलिस की कैदी गाड़ी से एक ठेला चालक की मौत हो गई है। मौत के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया गया है।

मृतक की पहचान मोहम्मद अख्तर के रूप में किया गया है, जो भदौनी मोहल्ला में रहता है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा की पूरी घटना मंगलवार की हैष जहां दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत बुधवार को हुई है।

द्वारा पिछा कर गाड़ी को रोका…

पुलिस की कैदी गाड़ी धक्का मारने के बाद युवक की ठेला ही घसीटते हुए गाड़ी फरार हो रहे थे स्थानीय लोगों के द्वारा पिछा कर गाड़ी को रोका गया और फिर युवक को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया। और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात तक युवक की इलाज चलती रहे लेकिन अचानक युवक की मौत हो गई।

आक्रोशित लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार में रहने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। नवादा की सड़कों पर एक घंटा से आक्रोशित लोगों के द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version