चार मंजिला घर की छत पर मिला महिला चिकित्सक का शव

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

हरदोई संवाददाता- Harsh Raj

Hardoi: हरदोई में शहर प्रतिष्ठित चार्टेड एकाउंटेंट की पत्नी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरिता गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो गई। मोहल्ला बहरा सौदागर पूर्वी धर्मशाला रोड निवासी चाटर्ड एकाउंटेंट कार्तिकेय गुप्ता की पत्नी आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरिता गुप्ता का शव शुक्रवार की शाम उनके ही घर की चौथी मंजिल की छत पर पड़ा मिला है। हाथ में ब्लेड जैसी किसी धारदार चीज से कट लगा हुआ है। शरीर का काफी हिस्सा आग से झुलसा हुआ भी है। पति का कहना है कि मृतका पिछले कई वर्षों से अवसाद की मरीज थी। इसी के चलते उसने पहले ब्लेड से कलाई की नस काटी, फिर आग लगाकर खुदकुशी की है।

Read more: किसान को जिंदा जलाने के मामले में हुआ बड़ा खुलासा..

अस्पताल नगर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करती

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरिता गुप्ता धर्मशाला रोड स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल नगर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करती थी। उनके पति कार्तिकेय गुप्ता चाटर्ड एकाउंटेंट हैं। धर्मशाला रोड पर ही उनका आवास बना है। उसी में कार्यालय भी है। कार्तिकेय के मुताबिक शुक्रवार की शाम को वह कहीं से घर लौटे तो उन्होंने पत्नी को आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो नौकर को बुलाकर लाने के लिए भेजा। उसने पूरे घर में देखा पर कहीं भी डॉ. सरिता नहीं मिलीं।

इस पर उसने घर की छत पर जाकर देखना चाहा, तो छत कर दरवाजा ऊपर से बंद था। उसने सीढ़ी लगाकर छत पर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ी थीं। उसने यह खबर तुरंत नीचे आकर उन्हें दी। उन्होंने छत पर जाकर देखा तो शरीर का काफी हिस्सा जला हुआ था। पूरी छत पर खून की छीटें पड़ी थीं। हाथ की कलाई में ब्लेड का निशान लगा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Read more: स्कूल समय से नही पहुंच रहे अध्यापक, बच्चों की पढ़ाई चौपट

शहर कोतवाल संजय पांडेय मौके पर पहुंचे

घटना को लेकर एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र के अलावा सीओ सिटी सत्येंद्र सिंह व शहर कोतवाल संजय पांडेय मौके पर पहुंच गए। शहर कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। अनुमान है कि महिला ने पहले ब्लेड से हाथ की कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसके तुरंत बाद डीजल डालकर खुद को आग भी लगा ली। ताकि बचने की कोई संभावना न रहे।

Share This Article
Exit mobile version