बेटे की मौत के बाद बहु का किया पुनर्विवाह..

Mona Jha
By Mona Jha
  • सास ससुर ने बहु को बेटी की तरह किया विदा..
  • परासिया में सामने आया अनूठा मामला..

Madhya Pradesh : संवाददाता

Madhya Pradesh : परासिया के शंकरगढ में आज एक परिवार ने अपने बेटे की मौत के बाद पुत्रवधु का पुनर्विवाह किया। अपनी बहु को सास ससुर ने बेटी की तरह विदा कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। बहु का जीवन संवारने के लिए परिवार ने करुणामई विदाई दी।शंकरगढ़ निवासी दंपति मंगल बावरिया एवं आशा बावरिया के पुत्र जय बावरिया का विवाह सागर में संपन्न हुआ था । विवाह के एक साल बाद ही सागर की मृत्यु हो गई थी।

Read more : जानें कौन बने मध्यप्रदेश के नए CM और डिप्टी सीएम..

मंदिर परासिया में विवाह संपन्न करवाया

बहु के इस दुख को देखर सास ससुर मंगल बावरिया आशा बावरिया जेठ जेठानी प्रेम बावरिया पूनम बावरिया दीपक बावरिया मंजू बावरिया बेचैन रहते थे । परिवार के इन लोगों ने बहू के मायके पक्ष से बात कर पुनर्विवाह के लिए तैयार किया। न्यूटन नंबर 13 निवासी स्वर्गीय माता दीन मीरा कैथावास के पुत्र अजय बावरिया के साथ गायत्री मंदिर परासिया में विवाह संपन्न करवाया ।

4PM: महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द || Cash-फॉर-क्वेरी...क्या है थ्योरी ?

बहू को बेटी की तरह विदाई की..

अपने घर से बहू की बेटी की तरह विदाई की। इस दौरान बुजुर्ग दंपति की आंखों में बेटे के बिछड़ने का दुख और बहू का जीवन संसार बसने का सुख एक साथ देखा जा सकता था। विवाह कार्यक्रम में पासी समाज संगठन के अध्यक्ष ताराचंद बावरिया, सचिव रजन कैथवास कोषाध्यक्ष नारायण कैथवास मंगरूलाल सुमन कृष्णकांत बावरिया शीतल दिन बावरिया मथुरा प्रसाद बावरिया मोहन बावरिया वह अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ।

Share This Article
Exit mobile version