Assembly Election Dates:Jammu-Kashmir,Haryana में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों में मतदान की घोषणा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
हरियाणा,जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान
हरियाणा,जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान

J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंन दोनों राज्यों में आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि,जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख वोटर हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44.46 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 42.62 लाख है।जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है यहां कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनमें से 74 सामान्य सीट हैं साथ ही 9 एसटी 7 एससी सीट हैं।

Read More: 70वें National Film Awards की लिस्ट जारी….Rishab Shetty और नित्या मेनन को मिला बेस्ट एक्टर-अभिनेत्री का सम्मान

हरियाणा,जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana assembly elections) के बारे में बताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा,हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें 73 सामान्य सीट हैं और एससी की 17 सीटें हैं।हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ है जहां पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 1.06 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है। हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि,जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि चुनाव की मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।

Read More: UP उपचुनाव से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा दांव! चुनाव आयोग के पास जाएगी सपा

3 चरणों में होंगे जम्मू-कश्मीर में चुनाव

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी वारदातों को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने बताया कि,पार्टियों ने उनसे मिलकर अनुरोध किया था कि उनके जो उम्मीदवार हैं और पार्टी के पदाधिकारी हैं उन सभी को बराबर सुरक्षा मिले ऐसा ना हो किसी को कम सुरक्षा मिले।हमने इसे लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं कि सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा मिले।लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र करते हुए राजीव कुमार ने बताया,2024 का लोकसभा विश्व स्तर पर सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी जो सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Read More: ‘सेक्युलर सिविल कोड’ के जरिए PM मोदी ने विपक्ष को घेरा!लालकिले की प्राचीर से दिया अबतक का सबसे लंबा भाषण

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने केंद्र पर बोला हमला

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने कहा,लोकसभा चुनाव में पूरे देश ने चुनाव का त्योहार मनाया हमने इसमें कई रिकॉर्ड भी बनाए पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।वहीं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा,उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है लेकिन हमारी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस जल्द ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी।फारूक अब्बदुला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,खुदा ने अगर हुकूमत दी तो बहुत कुछ करूंगा क्योंकि कितने साल हो गए आपकी हुकूमत को पर आपने कुछ नहीं किया।इस हुकूमत ने सिर्फ हिन्दू-मुसलमान को अलग किया है….गांधी कहते थे ये राम राष्ट्र है राम राष्ट्र में हिन्दू-मुस्लिम एक होते हैं….राम राष्ट्र में पोलिंग बूथ पर ऐसा आदमी खड़ा रहता है, जिसको कितना भी पैसा दे दो वो नहीं बिकेगा।

Read More: RG Kar Hospital तोड़फोड़ मामले में ममता सरकार को HC की फटकार,CBI को सौंपी गई जांच

Share This Article
Exit mobile version