Delhi CM News :दिल्ली के विधानसभा चुनाव हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अब ये साफ हो गया है कि दिल्ली को 20 फरवरी को नया मुखिया मिल जायेगा।बुधवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी जिसमें यह साफ हो जायेगा कि,दिल्ली का नया सीएम कौन होगा हाँलाकि अबतक इतना साफ हो चुका है 20 फरवरी को रामलीला मैदान में बीजेपी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा।सूत्रों के अनुसार,जितेन्द्र महाजन और रेखा गुप्ता को सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।
Read more :Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कब ? सामने आ गई तारीख…
19 फरवरी को BJP विधायक दल की बैठक

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 19 फरवरी को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।इसके बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी। बैठक के बाद दिल्ली का सीएम कौन होगा इसको लेकर चल रहे नामों की अटकलों पर भी विराम लग जायेगा बीजेपी नेता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
Read more :Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कब ? सामने आ गई तारीख…
कौन होगा दिल्ली का सीएम?

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के विधान सभा चुनाव में जीत के बाद अपने नवर्निवाचित 48 विधायकों में से दिल्ली सीएम के लिए 18 नामों की लिस्ट जारी की थी जिसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट भी किये गये थे फिर भी सीएम पद को लेकर अटकलें बनी हुई हैं।मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवेश वर्मा, दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है। इसके अलावा पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य नेताओं को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।दिल्ली के सीएम बनने के दौड़ में इनमें से दो नामों को सबसे ऊपर माना जा रहा है।
AAP के वोट शेयर में 2 प्रतिशत की गिरावट

पिछले दिनों हुए दिल्ली विधान सभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में अपनी वापसी की है।दिल्ली में तीन बार लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बाद भी बीजेपी दिल्ली में जीत हासिल करने में सफल रही है जिसके बाद माना जाने लगा कि,अब दिल्ली में आप की वापसी जल्दी नहीं हो पायेगी।इस बीच आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय ने कहा कि,हम दिल्ली में हारे जरुर हैं पर हमारे वोट शेयर में कोई ज्यादा गिरावट नहीं हुई है हमारी पार्टी को वोट शेयर भाजपा से सिर्फ दो फीसदी ही कम मिला है।बीजेपी को दिल्ली में 45.6 प्रतिशत वोट शेयर मिले तो वहीं आम आदमी पार्टी को 43.9 फीसदी वोट शेयर मिले हैं।