रामनगरी में ध्वस्त मकानों और दुकानों को लेकर डेटा जारी, जानें किसे कितने पैसे मिले…

Mona Jha
By Mona Jha

LokSabha Election Result 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही जहां भाजपा को बहुमत से दूर रहना पड़ा। वहीं फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की सीट के नतीजों ने सभी चौंका दिया है।इतना ही नहीं यूपी के नतीजे ने सबको हैरान कर दी है। जिस उत्तीर प्रदेश से बीजेपी को बड़ी उम्मीदें थीं, उस राज्य से चौंकाने वाले परिणाम मिला। इन चुनावों में देशभर में सभी की नजरें अयोध्या पर टिकी थी क्योंकि राम मंदिर का मुद्दा कितना हावी रहा, ये किसी से छिपा नहीं लेकिन जब चुनाव नतीजे घोषित हुए तो सभी चौंक गए

क्योंकि बीजेपी यहां राम मंदिर के सहारे जीत की उम्मीद लगाई हुई थी, मगर हुआ ठीक इसके उलट यहां से बीजेपी को शिकस्त झेलनी पड़ी ।जिसके बाद रामनगरी में मकान और दुकान तोड़े जाने और मुआवजा नहीं देने के आरोपों लगे थे। बताया जा रहा था कि यही वजह थी की BJP को अयोध्या से हार मिली।

Read more : चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने Chandrababu Naidu,पवन कल्याण बने डिप्टी CM

जानें किसे कितने पैसे मिले?

इस बीच मुआवजा न देने के आरोपों के बारें में बताते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने मंगलवार को बड़ा दावा किया है कि प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति के रूप में 1253 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं। अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने यहां एक बयान में बताया कि राम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग और अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान मकान और दुकानें हटाए जाने से प्रभावित हुए अयोध्या के निवासियों को मुआवजे के रूप में 1,253.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

Read more : राहुल गांधी का केरल दौरा,मलप्पुरम में किया रोड शो, PM मोदी और शाह पर साधा निशाना

लल्लू सिंह को 54,567 वोटों से हराया गया

आपको बता दें कि अयोध्या जिला प्रशासन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के हाथों भाजपा की हार के लिए लोग सोशल मीडिया पर अयोध्या के विकास के नाम पर सैकड़ों लोगों के मकान और दुकानें ध्वस्त किए जाने को लेकर उपजे जन आक्रोश को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अवधेश प्रसाद ने भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को 54,567 वोटों से हराया था।

जिला प्रशासन ने बयान में दावा किया है कि अयोध्या में सौंदर्यीकरण और मार्गों को चौड़ा करने का काम उनके किनारे स्थित दुकानदारों, भवन स्वामियों एवं भू-स्वामियों से तालमेल करके और उन्हें नियमानुसार पुर्नस्थापित कर मुआवजा देते हुए किया गया है।

Read more : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बेहतरीन तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी

4616 दुकानें हुए थे प्रभावित

बताते चले कि जिलाधिकारी ने बयान में बताया कि रामपथ, भक्तिपथ, रामजन्मभूमि पथ एवं पंचकोसी एवं चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं चौड़ीकरण से कुल 4616 दुकानदार प्रभावित हुये, जिसमें से 4215 दुकानदार/व्यापारी जिनकी दुकानें आंशिक रूप से चौड़ीकरण में प्रभावित हुई थीं, उन सभी को कुछ अन्तराल के लिए व्यापार प्रभावित होने के एवज में प्रति दुकानदार मुआवजा राशि का भुगतान किया गया।

वहीं इस बयान के मुताबिक सौन्दर्यीकरण/चौड़ीकरण में कुल 401 दुकानदार पूर्ण रूप से स्थानान्तरित हुये जिनमें से 339 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा दुकान आवंटित की गयी है और उनका व्यापार अन्य स्थल पर स्थानान्तरित होने पर कुछ वक्त के लिए व्यापार प्रभावित होने के एवज में प्रति दुकानदार एक से 10 लाख रूपये तक (हटायी गयी दुकान के आकार के आधार पर) मुआवजे का भुगतान उनके खाते में अलग से किया गया है।

Read more : इंस्टाग्राम पर 5 बच्चे की मां को हुआ प्यार,पति को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार..

79 परिवारों को बसा गया

वहीं इस बयान में आगे बताया गया है कि मार्गो/पथों के सौन्दर्यीकरण अथवा चौड़ीकरण से पूर्ण रूप से स्थानान्तरित कुल 79 परिवारों को बसा दिया गया है। इससे कुल 1845 भू-स्वामी/भवन स्वामी प्रभावित हुये, जिन्हें नियमानुसार 300.67 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में उनके खाते में दिये गये हैं।

जिलाधिकारी के मुताबिक अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए प्रभावित सभी परिवारों को नियमानुसार पुर्नवासित कराया गया है तथा प्रभावित खातेदारों से समन्वय स्थापित कर उनके सहमति के आधार पर भूमि ली गई। कुल 952.39 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामियों/भवन स्वामियों के खाते में किया गया।

Read more : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से होगा शुरू, स्पीकर पद को लकेर अटकलें तेज

2024 का यूपी में वोट प्रतिशत?

उत्‍तर प्रदेश में वोट प्रतिशत 41.37 फीसदी रहा है। इसमें समाजवादी पार्टी को 33.5 फीसदी मत मिला है। कांग्रेस का मत-प्रतिशत भी 9 फीसदी से ज्‍यादा है। यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.50 लाख से ज्‍यादा मतों से जीत दर्ज की है। गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्‍याशी डॉ. महेश शर्मा ने प्रचंड जीत दर्ज की है।

Share This Article
Exit mobile version