Arvind Kejriwal: कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में बीते दिन सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. तिड़ाह जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों ने जमकर नारे लगाए और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. उन्होंने कहा, आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं. आगे उन्होंने भगवान हनुमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश से तानाशाही खत्म करने की अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा.
Read More: शादी में शामिल होने आए युवक की गोली मारकर हत्या,चंद घंटों में पुलिस ने धर दबोचे हत्यारे
सीएम केजरीवाल ने बताया आगे का प्लान
बताते चले कि, पूरे 50 दिन बाद सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आए है. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें 1 जून तक के लिए कुछ शर्तो पर जमानत मिली है. 2 जून को कोर्ट के सामने उन्हें खुद को सरेंडर करना होगा. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने अब आगे के प्लान के बारे में पूरी तरह से तैयारी कर ली है,कि किस तरह से जनता की नब्ज टटोलनी है. जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
आप करेगी चुनावी रणनीति में बदलाव !
अब सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके है. ऐसे में अब आप अपनी चुनावी नरणनीति में बदलाव करती है या नहीं ये देखना होगा. पार्टी ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए ‘बंदे में है दम’ शीर्षक से एक गीत भी जारी किया. बीते दिन जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, दक्षिणी दिल्ली में रोड शो होगा. मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो में हिस्सा लूंगा. आप ने दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा है.
मुख्यमंत्री ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया
बीते दिन सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल रात करीब साढ़े आठ बजे सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास पर पहुंचे, जहां आप कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका स्वागत किया और उनपर पुष्पवर्षा की. मुख्यमंत्री ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और उन्हें गले लगाया. उनकी मां ने उन्हें माला पहनाई और तिलक लगाया. अपने आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने घोषणा की कि वह दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में शनिवार को रोड शो में हिस्सा लेंगे.
Read More: छात्रा के साथ शिक्षक ने किया रेप,पीड़िता ने परिजनों को सुनाई आपबीती,केस दर्ज