Cyclone Fengal Tamil Nadu: चेन्नेई में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का कहर रुक नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले एक वीडियो देखने को मिला जिसमें चेन्नई एरपोर्ट पर एक प्लैन क्रैश होते-होते बचा जिससे कई लोगों की जान जाते-जाते बची। चक्रवाती तूफ़ान ‘फेंगल’ (Cyclone Fengal) ने शनिवार को ही पुडुचेरी के पास दस्तक दी थी।
Read More: Cyclone Fengal:मचाएगा कहर! इन राज्यों में भारी बारिश की आहट, अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि,चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ (Cyclone Fengal) की वजह से उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही थी जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया था। इस वजह से वहां के स्थानीय लोगों को किसी सुरक्षित जगह पर भी ले जाया गया। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया इससे वहां के जन जीवन को काफी नुकसान उठाना पड़ा जिसके चलते एक प्रवासी मजदूर की जान भी चली गयी।
भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ (Cyclone Fengal) के चलते पुडुचेरी प्रशासन को भारतीय सेना की चेन्नेई गैरीसन बटालियन को शनिवार रात करीब 1 बजे बाढ़ वाले क्षेत्रों में बचाव राहत के लिए बुलाना पड़ा।पुडुचेरी के कृष्णानगर इलाके में लगभग 500 लोगों को भारतीय सेना ने अपने रेसक्यू ऑपरेशन में बचाया और लोगों को किसी सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम किया।कुछ इलाकों में तो पानी का स्तर लगभग 5 फीट तक बढ़ गया था हालांकि जलभराव वाले क्षेत्रों से 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
Read More: Bangalore में अचानक बढ़ी ठंड,समय से पहले क्यों लुढ़का तापमान? जानिए कारण..
तमिलनाडु सरकार ने लोगों से की अपील

चक्रवाती तूफ़ान ‘फेंगल’ (Cyclone Fengal) का रुद्र रुप शान्त होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने लोगों से घरों के अन्दर रहने की अपील की है।सीएम ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी है और आईटी कर्मचारियों को घर से काम करने का निवेदन किया है। मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Read More: Air pollution: बढ़ता pollution बन सकता है श्वास रोगियों के लिए प्राणघातक!