गोसाईगंज में पानी टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem

लखनऊ: गोसाईगंज में सुबह तेज रफ्तार पानी भरे टैंकर ने साइकिल सवार दिव्यांश (12) को टक्कर मार दी। चीख पुकार मची तो मौकै पर भीड़ जुटने लगी। यह देखकर चालक टैंकर छोड़कर भाग निकला। तहरीर पर गोसाईंगंज पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।

टक्कर से दिव्यांश अनियंत्रित होकर गिर पड़ा…

गोसाईंगंज के सीफतनगर निवासी मनोज के मुताबिक बड़ा बेटा दिव्यांश गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। सुबह दिव्यांश साइकिल लेकर निकला था। वह घर से कुछ दूर आगे पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार में पानी टैंकर लेकर आ रहे गांव के ही नीरज ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से दिव्यांश अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। फिर भी चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका, भागने के चक्कर में रफ्तार बढ़ाकर दिव्यांश को रौंदते हुए गुजर गया। लोगों को जुटता देखकर आरोपी चालक ट्रैक्टर-टैंकर छोड़कर भाग निकला। आस-पास के लोगों की मदद से परिवार वाले उसे गोसाईंगंज सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। दिव्यांश के परिवार में मां रीता और छोटा भाई दिवाकर है।

अवैध रूप से पानी ले जाने वाले टैंकर बेहद तेज रफ्तार में…

इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक मनोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक नीरज की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर-टैंकर कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने आक्रोश जताया कि अवैध रूप से पानी ले जाने वाले टैंकर बेहद तेज रफ्तार में चलते हैं। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। समय रहते पुलिस ने सख्त कदम उठाया होता तो इस तरह दिव्यांश की जान न जाती।

Share This Article
Exit mobile version