Cyber Security Alert: 1 हजार करोड़ पासवर्ड लीक,हैकर्स ने किया बड़ा अटैक

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Cyber Security Alert

Data Breach: साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) को लेकर सरकारें हमेशा लोगों को सावधान रहने की सलाह देती हैं, लेकिन हाल ही में हुए एक बड़े साइबर हमले ने इस चेतावनी को और गंभीर बना दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बड़े साइबर हमले में करीब 1 हजार करोड़ पासवर्ड लीक हो गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक माना जा रहा है.

Read More: Hathras Satsang: बाबा नारायण साकार हरि के वकील के सनसनीखेज दावे,जो जानकर चौंक जाएंगे

ObamaCare और Rockyou 2024

ObamaCare और Rockyou 2024

आपको बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बड़े हमले के पीछे ObamaCare नामक हैकर्स का हाथ है, जिन्होंने 995 करोड़ पासवर्ड लीक किए हैं. Rockyou2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लीक में दुनियाभर में उपयोग किए जाने वाले सिंगल स्तर के पासवर्ड शामिल हैं. इन पासवर्ड में कई सेलिब्रिटी के भी पासवर्ड शामिल हैं, जो इस हमले को और भी गंभीर बनाता है.

साइबर न्यूज की रिपोर्ट

साइबर न्यूज की रिपोर्ट

साइबर न्यूज डॉट की रिपोर्ट के अनुसार, ObamaCare नाम के एक यूजर ने एक फाइल पोस्ट की, जिसका नाम rockyou2024.txt है. इस फाइल में बड़े पैमाने पर डेटा मौजूद है. Rockyou2024 का यह पहला डेटा लीक नहीं है. इससे पहले भी उन्होंने करीब 8.4 बिलियन प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड लीक किए थे. यह लीक कई सेलिब्रिटी की डिटेल्स और उनके अकाउंट का अनऑथराइज्ड एक्सेस के बाद लिया गया डेटा है.

Read More: सैलरी न मिलने पर नौकर ने की बेरहमी से मालिक की हत्या,बालकनी में छुपाया शव..

जानिए बचाव के उपाय

  • पासवर्ड रिसेट करें: सबसे पहले अपने सभी अकाउंट्स के पासवर्ड को तुरंत रिसेट करें.
  • स्ट्रांग पासवर्ड का उपयोग करें: एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं जो आसानी से गेस न किया जा सके.
  • मल्टी फेक्टर ऑथेंटिकेशन: लॉगइन के लिए मल्टी फेक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें, जिससे अतिरिक्त सुरक्षा मिल सके.
  • अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग: हर वेबसाइट और सेवा के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें.
  • समान पासवर्ड का उपयोग न करें: एक ही पासवर्ड को सभी जगहों पर उपयोग न करें.

भारतीय यूजर्स की स्थिति

हैकर्स द्वारा पोस्ट की गई फाइल में भारतीय यूजर्स की डिटेल्स शामिल हैं या नहीं, इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सावधानी बरतते हुए सभी भारतीय यूजर्स को भी अपने पासवर्ड तुरंत बदलने और ऊपर बताए गए सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है.यह डेटा लीक एक बड़ा चेतावनी है कि साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. सरकारी नियमों और कानूनों का पालन करते हुए और साइबर खबरों से सचेत रहते हुए हम अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.

Read More: चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल में कौन संभालेगा Team India कप्तानी? जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

Share This Article
Exit mobile version