साइबर थाना पुलिस ने शादी करवाने के बहाने ठगी करने वाले बदमाशो को किया गिरफ्तार…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

कौशाम्बी संवाददाता- ज़िया रिज़वी

कौशाम्बी साइबर थाना पुलिस ने Shadi.com वैवाहिक मेटिमोरियाल साइट पर फेक आइडी बना कर युवती से ठगी के बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों ने फेक आइडी मे जुडिशियल सेवा समेत खुद की स्टील फैक्ट्री होने का हवाला अपलोड किया था। जिसके झांसे मे आकर युवती व उसके परिवार ने आरोपियों को 14 लाख रुपए व सोने के आभूषण शादी से पहले ही दे दिए थे। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूंछ तांछ कर गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

प्रोफाइल वीआईपी रोड हैदराबाद के पते वाली…

भरवारी कस्बे की रहने वाली सोनी (परिवर्तित नाम)ने एक साल पहले मेटिमोटियल साइट Shadi.com पर अपनी प्रोफाइल आइडी बनाई। कुछ इसी तरह पश्चिम शरीरा की रीता (परिवर्तित नाम) ने प्रोफाइल आइडी तैयार की। दोनों के पास अलग अलग प्रोफाइल पर आरोपी ने अकित उर्फ अक्षत केसरवानी पुत्र रवि कुमार नाम की प्रोफाइल वीआईपी रोड हैदराबाद के पते वाली की रेक्वेस्ट आई। जिसमे जांच के बाद मिले फोन नंबर के जरिए बात चीत मे अक्षत नाम के युवक ने दोनों युवती के परिवार से नजदीकियां बनाई। रिश्ते की तैयारी में आरोपियों ने खुद के पिता को जुडिशियल सर्विस का उच्च पदस्थ कर्मी बताया। इसके अलावा खुद की स्टील फैक्ट्री होने की बात कही।

अपराध को प्रकृति के आधार पर जांच…

पीड़ित युवतियों ने एसपी दफ्तर मे शिकायती पत्र देकर थाना मंझनपुर मे अलग अलग मुकद्दमा क्राइम नंबर 443/23 मे 419,420,467,471,120B, व 66d धारा में सोनी ने 19 नवंबर को दर्ज कराया। इसी तरह पश्चिम शरीरा पुलिस ने रीता की तहरीर पर 283/23 क्राइम नंबर मे धारा 419,420,467,468,471,120B, व 66C आईटी एक्ट में केस दर्ज किया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव मे अपराध को प्रकृति के आधार पर जांच साइबर थाना प्रभारी गणेश प्रसाद व उनकी टीम के हवाले की।

आरोपियों का कनेशन प्रयागराज से जुड़े होने का शक…

साइबर टीम ने जांच के दौरान पीड़ित सोनी व रीता से बात चीत कर उनके द्वारा द्वारा दिए गए 5 लाख, 9 लाख रुपए की आनलाईन खाते को ट्रांजेक्शन आइडी की पड़ताल की। इसके अलावा पीड़ित सोनी ने पुलिस को बताया कि आरोपी के एक साथी ने फोन पर बात कर अपने एक साथी के जरिए 6 तोला सोना प्रयागराज के रामबाग चौराहे पर लिया था। जिस पर पुलिस को आरोपियों का कनेशन प्रयागराज से जुड़े होने का शक पुख्ता हो गया।

हिरासत में लेकर पूंछ ताछ….

एएसपी समर बहादुर ने बताया, आरोपियों की मेटीमोरियल साइट की प्रोफाइल, बैंक ट्रांजेक्शन आइडी, एवम सोना लेने की जगह ने आरोपियों के नजदीक पहुचां ने में मदद की। साइबर टीम को सफलता के रूप में शातिर बदमाश जीतू यादव पुत्र अजय यादव निवासी कीडगंज प्रयागराज, अमित गुप्ता पुत्र देव गुप्ता निवासी राजरूपपुर प्रयागराज की पहचान सामने आई। हिरासत में लेकर पूंछ ताछ करने पर बदमाशों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 2 एंड्रायड, 1 कीपैड मोबाइल फोन एवम 1 डेबिट कार्ड बरामद हुए है। पुलिस आरोपियों की लिखापढ़ी कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version