साइबर सेल रायबरेली द्वारा ऑनलाइन ठगी के रुपये खाते में वापस कराये..

Mona Jha
By Mona Jha

रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह

रायबरेली : शिकायतकर्ता कृष्णकुमार यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी जगदीशपुरम थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली द्वारा जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक रायबरेली के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से रुपये निकाल लिये गये है । पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर साइबर सेल रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। प्रभारी साइबर सेल आशीष कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बंधित बैंक से सम्पर्क करके तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही करते हुये उपरोक्त शिकायतकर्ता के खाते में 10,75,000 रुपये वापस कराये गये है।

Read more : PM मोदी 2024 में तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत से बनेगे देश के प्रधानमंत्री..

सम्भल में राफतार पिकप ने मासूम को मारी टक्कर

सम्भल संवाददाता : मुबारक अली

सम्भल : सम्भल में तेज रफ्तार का कैहार देखने को मिला है जहां तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने 8 वर्ष के मासूम को टक्कर मारदी जहा मौके पर उसकी मौत हो गई फिलहाल पिकप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रोड पर रख कर जाम लगा दिया आला अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोला दराशल पूरा मामला संभल जनपद के थाना कुढ फतेह गढ़ इलाके के राजथल गांव का है। जहां धान से ओवर लोड लदी तेज रफ्तार मैक्स पिकअप गाड़ी विचैटा की और से चंदौसी मंडी जा रही थी। जैसे ही आठ वर्षीय अभिकांत पुत्र मुनेश दुकान से बिस्किट लेने के लिए घर से निकला तो तेज राफतार पिकप ने टक्कर मार दी। जिससे अभिकान्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Read more : मुस्कुराइए, क्योंकि आज स्माइल डे हैं..

ओवर लोडिंग होने पर कार्यवाही की..

अभिकांत अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था अभिकांत की मौत से माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफतार कर गाड़ी को भी अपनी हिरासत में लिया है। वहीं गांव में आक्रोशित भीड़ ने शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर चंदौसी के उप जिला अधिकारी नायब तहसीलदार तथा ARTO PK सरोज मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा ARTO संभल ने गाड़ी का कांटा कराकर ओवर लोडिंग होने पर कार्यवाही भी की है। तथा चालक के लाइसेंस को निलंबित करने की बात कही है।

Share This Article
Exit mobile version