Uttarakhand Cyber Attack: उत्तराखंड (Uttarakhand) में गुरुवार को हुए अचानक साइबर हमले ने पूरे आईटी सिस्टम को तहस-नहस कर दिया. इस हमले के चलते सचिवालय समेत किसी भी सरकारी दफ्तर में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी पूरी तरह रुक गया. जैसे ही साइबर हमले (Cyber Attack) की जानकारी हुई, आईटी सचिव नितेश झा ने तुरंत सभी सेवाएं बंद कर दी. स्टेट डाटा सेंटर से जुड़ी सभी वेबसाइट्स बंद कर दी गई ताकि स्थिति और खराब न हो सके.
Read More: Devra Part 1: जूनियर एनटीआर की धमाकेदार शुरुआत, लेकिन कलेक्शन में उतार-चढ़ाव जारी
महत्वपूर्ण डाटा सेंटर भी प्रभावित
बताते चले कि यह साइबर हमला (Cyber Attack) इतना गंभीर था कि राज्य के अहम डाटा सेंटर भी इसकी चपेट में आ गए. देखते ही देखते कई सरकारी वेबसाइट्स एक के बाद एक बंद होती चली गई. इस हमले से नुकसान बढ़ता देख आईटी विभाग ने एहतियात के तौर पर सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी. पूरे दिनभर वायरस को ठीक करने की कोशिशें की गईं, लेकिन कोई विशेष सफलता नहीं मिल पाई. शाम के समय विशेषज्ञ कुछ हद तक यूके स्वान (Uttarakhand State Wide Area Network) को पुनः शुरू करने में सफल रहे, लेकिन यह समाधान भी स्थायी नहीं था.
Read More: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला आज, यहां देख सकेंगे लाइव..
भारत में साइबर हमलों में वृद्धि
आपको बता दे कि देश में साइबर हमलों (Cyber Attack) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर चार मिनट में हैकर का हमला हो रहा है. ये हमले विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय व्यवस्था और तकनीकी उपकरणों को निशाना बना रहे हैं. हैकर्स की लगातार ये कोशिश होती है कि वे महत्वपूर्ण जानकारियों तक पहुंच सकें और उन्हें नुकसान पहुंचा सकें.
सरकार की जागरूकता और सुरक्षा प्रयास
भारत सरकार साइबर हमलों (Cyber Attack) को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है. साइबर पुलिस भी लोगों को जागरूक करने और किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील कर रही है. इसके अलावा, सरकार द्वारा मजबूत पासवर्ड और बेहतर सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह भी दी जा रही है, ताकि साइबर हमलों से बचा जा सके.
Read More: Mirzapur Accident: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल