सीयूईटी यूजी का परिणाम हुआ घोषित, उम्मीदवार अधिकारिक बेवसाइट पर चेक करें रिजल्ट

सीयूईटी यूजी का परिणाम हुआ घोषित

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • सीयूईटी यूजी का परिणाम

सीयूईटी यूजी (CUET UG Result 2023 Declared🙂 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को “ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी )” – 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट NTA CUET की ऑफिशियल बेवसाइट cuet.samarth.ac.in 2023 पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर चेक सकते है। CUET UG Result 2023: 22,000 हजार से अधिक उम्मीदवार ने हासिल किया 100 प्रतिशत अंक


आप CUET UG Result 2023 Declared यहां डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है।

” कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी ) -2023 में 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत का परफेक्ट स्कोप प्राप्त किया है। जिसमें टॉप मार्क्स का उच्चतम प्रतिशत अंग्रेजी का रहा है। बता दें कि 100 प्रतिशत अंक उम्मीदवार के जो विषय वार है – जिसमें अंग्रेजी मे 100 प्रतिशत का स्कोर सबसे अधिक 5685 रहा है। इसके बाद 4850 छात्रों , अर्थशास्त्र में 2836 छात्र, 100 प्रतिशत तक अंक लाने में सफल रहे है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक इस साल 22,000 से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट 100 परसेंटाइल रहा है। सीयूईटी रिजल्ट 2023 (CUET Result 2023 in hindi) 15 जुलाई, 2023 को घोषित कर दिया गया था।

CUET UG Result 2023 ऐसे चेक करें रिजल्टः

सीयूईटी यूजी का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NTA CUET (सीयूईटी) की ऑफिशयल बेवसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
बेवसाइट की होम पेज पर Latest News की लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद CUET UG Result 2023 Declared के लिंक पर क्लिक करें
अगले पेज पर Check Scorecard के लिंक पर जाना होगा
रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं
रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंट ले लें

Read more: उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट…

उम्मीदवार के स्कोरकार्ड में यह होगें विवरणः

उम्मीदवार का नाम
लिंग
पिता का नाम
रोल नंबर
योग्यता अंक
योग्यता रैंक
वर्ग
विषयकोड
योग्यता स्थिति
पाठ्यक्रम

मेरिट के आधार पर होगा दाखिलाः

CUET UG 2023 का रिजल्ट शनिवार को NTA की अधिकारिक बेवसाइट घोषित हो चुका है। NTA ने कहा कि सभी उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार की जायेगी। इसी मेरिट के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जायेगा।
CUET UG 2023 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार
पुरुषः 602028
महिलाः 513978
थर्ड जेंडरः 12
CUET UG 2023 Exam: ” कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी ) -2023 परीक्षा में लगभग 14,99,790 यूनिक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( सीबीटी ) कंप्यूटर- आधारित परीक्षण मोड़ मे आयोजित किया गया था। जिसमें 64,35,144 टेस्ट पेपर का चयन किया गया था।

Share This Article
Exit mobile version