CUET-UG: 1000 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा का ऐलान, NTA ने जारी किया नोटिस

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
CUET UG 2024 Exam

CUET-UG: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने उन उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा का ऐलान किया है, जिन्होंने सीयूईटी-यूजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट) यानी CUET-UG के आयोजन के दौरान समस्याओं की शिकायत की थी। इस संबंध में NTA ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सीयूईटी-यूजी की दोबारा परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई को किया जाएगा।

Read more: Gautam Adani: अडानी ग्रुप का वैश्विक विस्तार, वियतनाम में बनेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय पोर्ट

1000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा

एनटीए ने सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) के 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। 7 जुलाई को NTA ने सीयूईटी-यूजी 2024 की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी की थी और यह घोषणा की थी कि अगर परीक्षा के संचालन के संबंध में छात्रों द्वारा की गई कोई शिकायत सही पाई जाती है, तो 15 से 19 जुलाई के बीच पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Read more: PM Modi Twitter X Followers: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का जलवा, एक्स पर बनाया 100 मिलियन फॉलोअर्स का रिकॉर्ड

परीक्षा कार्यक्रम जारी, परिणाम पर चुप्पी

एजेंसी ने रविवार को पुनः परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है, लेकिन परिणाम की घोषणा पर कोई टिप्पणी नहीं की है। परिणाम की घोषणा में पहले ही दो हफ्ते से अधिक की देरी हो चुकी है और अंतिम उत्तर कुंजी अभी तक अधिसूचित नहीं की गई है। सीयूईटी-यूजी परिणाम में देरी ऐसे समय में हुई है, जब नीट और नेट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद जारी है।

Read more: MP News: अमित शाह ने किया 55 ‘PM College of Excellence’ का उद्घाटन, AI से लेकर वेद-पुराण तक पढ़ेंगे सभी छात्र

शिकायतों का निवारण

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ शिकायतों में गलत प्रश्नपत्र वितरण के कारण समय का नुकसान भी शामिल है। एनटीए जिन 1,000 सीयूईटी-यूजी अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित कर रहा है, उनमें से कुल 250 अभ्यर्थी हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल से हैं, जो नीट-यूजी पेपर लीक के लिए भी जांच के दायरे में है।

Read more: UP News: कांग्रेस संगठन विस्तार के लिए मंथन तेज, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष Ajay Rai करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

जारी की आधिकारिक अधिसूचना

रविवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी-यूजी परीक्षा के संबंध में 30 जून तक अभ्यर्थियों से मिली शिकायतों के साथ-साथ 7-9 जुलाई के बीच ऑनलाइन भेजी गई शिकायतों की भी समीक्षा की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Read more: UP BJP Working Committee: जेपी नड्डा की बातों पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने किया पलटवार

छात्रों की समस्याएं और NTA की जिम्मेदारी

शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी अनियमितताओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। NTA की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों की समस्याओं का उचित निवारण करे और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए। सीयूईटी-यूजी परीक्षा के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए राहत का संदेश है, जिन्होंने परीक्षा के दौरान कठिनाइयों का सामना किया था।

Read more: BSNL Net Pack: TATA और BSNL की 15000cr की डील, भारत में 4G और 5G नेटवर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताएँ

नीट और नेट (NEET and NET) जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसे में NTA को इन समस्याओं के समाधान के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि छात्रों का विश्वास बहाल हो सके।

Read more: Lucknow: कल से शुरू होगा ग्रीन बेल्ट पर बनी कालोनियों पर LDA का सर्वे, भवन स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी

पुनः परीक्षा का महत्व

पुनः परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना किया था। इससे उनकी मेहनत और प्रयासों का सही मूल्यांकन हो सकेगा। छात्रों की संतुष्टि और विश्वास बनाए रखना एजेंसी की प्राथमिकता होनी चाहिए। NTA का पुनः परीक्षा का यह कदम छात्रों के हित में है और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेने का संकेत है। उम्मीद है कि आगे चलकर परीक्षा प्रक्रिया में और भी सुधार होंगे, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे अपने भविष्य की दिशा में बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकें।

Read more: आज का राशिफल: 15 July-2024 ,aaj-ka-rashifal- 15-07-2024

Share This Article
Exit mobile version