CUET UG 2025 Result: देशभर के लाखों छात्रों के इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है. दरअसल, ऐसे छात्र जिन्होंने CUET UG 2025 परीक्षा दी थी, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 के की घोषणा का ऐलान कर दिया गया। बता दें कि, NTA के मुताबिक, CUET UG का परिणाम, 4 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। इस परिणाम को आप आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ये भी बता दें कि अब तक रिजल्ट के समय से संबंधित कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
Read more: PTET Result 2025 : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2025.. इंतजार हुआ खत्म, ऐसे चेक करें नतीजा
ऐसे करें रिजल्ट चेक?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद “CUET UG 2025 Result” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी आवेदन संख्या (Application Number) और जन्म तिथि दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरतों के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
इस महीने में कराई गई थी परीक्षा?
आपको बता दें कि, देशभर में CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 4 जून तक 388 शहरों के साथ-साथ विदेशों में 24 केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया था. इसी के साथ-साथ 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन विषयों में कराई गई थी।
NTA ने जारी की Final Answer Key
बताते चलें कि, 1 जुलाई को NTA ने CUET UG 2025 की फाइनल आंसर की घोषित कर दी है. बता दें कि इसका छात्रों को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
स्कोरकार्ड में ये चीजें होंगी शामिल…
CUET UG 2025 के स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, विषय कोड, प्राप्त अंक, क्वालिफाइंग स्टेटस, लिंग और एप्लाइड प्रोग्राम जैसी सभी जानकारियां शामिल है। इस स्कोरकार्ड विश्वविद्यालयों में बहुत से मुख्य दस्तावेज होगा।
CUET रिजल्ट के बाद अगला कदम क्या होगा?
रिजल्ट जारी होने के बाद विभिन्न विश्वविद्यालय अपनी एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेंगे। छात्र अपने CUET स्कोर के आधार पर इच्छित विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रखें और संबंधित विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।