CUET UG 2025 Admit Card OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड उन परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं जो 19 मई से 24 मई 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने सभी कैंडिडेट्स को समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है।
Read More: NEET MDS 2025 का रिजल्ट जारी..जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका और कट-ऑफ डिटेल्स
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित होगी

एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, CUET UG 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के अलावा विदेशों के चयनित परीक्षा केंद्रों पर भी कराई जा रही है। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय से कम से कम 15 से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। समय के बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
CUET UG 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “CUET (UG)-2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
- “सबमिट” बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड के साथ जरूरी डॉक्युमेंट्स ले जाना अनिवार्य
परीक्षा के दिन छात्रों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके तहत एडमिट कार्ड के अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखना जरूरी है। इसके अलावा, छात्रों को एक नीली या काली स्याही वाला बॉलपॉइंट पेन भी साथ लाना होगा, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
समय से करें तैयारी, दिशा-निर्देशों का करें पालन
CUET UG 2025 में शामिल होने जा रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना, सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स लेकर आना और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा देना एक सफल परीक्षा अनुभव की कुंजी है।