CSK vs RR Highlights IPL 2025: आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 187 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान ने लक्ष्य को 17 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में यह मुकाबला सम्मान की लड़ाई बन गया था, जिसमें राजस्थान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
सैमसन और सूर्यवंशी की शानदार साझेदारी
राजस्थान को 188 रनों का लक्ष्य मिला था, और उसकी शुरुआत तेजतर्रार रही। यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 19 गेंदों में 36 रन बनाए और टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने टीम की जीत की नींव रख दी।
वैभव सूर्यवंशी ने खेली धमाकेदार पारी
संजू सैमसन 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए, तब राजस्थान को अभी भी 53 रन बनाने थे। इसके कुछ देर बाद ही वैभव सूर्यवंशी भी 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 33 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के जड़े। उनका संयमित लेकिन आक्रामक खेल राजस्थान के रनचेज में निर्णायक साबित हुआ।
जुरेल और हेटमायर ने पूरा किया काम
रियान पराग एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आए और मैच को खत्म करने की जिम्मेदारी ली। जुरेल ने केवल 12 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद लौटे, वहीं हेटमायर ने भी 5 गेंदों में 12 रनों का उपयोगी योगदान दिया। इन दोनों की साझेदारी ने राजस्थान को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की 10वीं हार
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है। यह उनकी कुल 13 मैचों में 10वीं हार रही। अब तक टीम को सिर्फ 3 जीत ही नसीब हुई हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है। आयुष म्हात्रे (43 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ 8 अंकों तक पहुंचकर सम्मान बचा लिया।
हालांकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच जीतकर अपने फैंस को एक राहत जरूर दी है। युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के भविष्य के लिए उम्मीद जगाने वाला है, वहीं चेन्नई के लिए यह सीजन आत्मचिंतन का विषय बन चुका है।