CSK vs MI: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए.जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. CSK VS मुंबई इंडियंस के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस को हरा दिया.
Read More: Shardul Thakur: LSG को मिला बड़ा झटका, मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर की एंट्री ने बढ़ाई सस्पेंस
महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट कीपिंग में कमाल किया

बताते चले कि, 2012 से हर बार पहला मैच हार रही मुंबई की टीम 2025 में भी इस खराब रिकॉर्ड से पीछा नहीं छुड़ा पाई. MI के फैंस को इंतजार था कि वो हार का सिलसिला टूटेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुंबई इंडियंस ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस ने पहली पारी में 155 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट कीपिंग में कमाल किया.उन्होंने सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया.इसी विकेट के बाद मुंबई की बैटिंग बिखर गई.रोहित शर्मा पहले मैच में 0 पर आउट हुए. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर 29 रन बनाए. दीपक चाहर ने 15 गेंद पर 28 रन बनाए. रनचेज में राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.
मुबंई इंडियंस सिर्फ 155 रनों पर ही सीमित रह गई

चेन्नई ने अपने घर में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाजों को बिल्कुल भी आजादी नहीं लेने दी और अगर मुबंई इंडियंस सिर्फ 155 रनों पर ही सीमित हो कर रहे गए, इसमें सबसे बड़ा हाथ अफगानिस्तान के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद का सबसे बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को नूर चेपक के विकेट पर छीन लिया. अश्विन और जडेजा जैसे दिग्गज और अनुभवी स्पिनरों के बीच नूर ने कोटे के चार ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
जीत के साथ चेन्नई ने किया मैच का आगाज

चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर CSK जीत गई.MI से डेब्यू कर रहे विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट लिए. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंद पर 53 रन बनाए. शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए. विग्नेश ने अपने डेब्यू परविकेट चटकाए.हालांकि धोनी के फैंस थोड़े नाखुश नजर आए क्योंकि उन्हें इंतजार था..धोनी आएंगे….हिट शॉट लगाकर मैच खत्म करेंगे…दरअसल जब महेंद्र सिंह धोनी एंट्री लेते है…पूरा ग्राउंड थाला-थाला—थाला से गूंज उठा था..धोनी ने 2 बॉल खेली भी..लेकिन रचिंद्र रविंद्र ने छक्का मारकर मैंच खत्म कर दिया लेकिन जीत के साथ चेन्नई ने मैच का आगाज कर लिया है.
Read More: IPL 2024: आखिरी बार जब CSK और MI आमने-सामने हुए, जानिए उस मैच में क्या हुआ था?