दुर्गा पूजा महोत्सव कैलाश बाग में महाष्टमी पर उमड़ आस्था का जनसैलाब

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गोण्डा संवाददाता- भूपेंद्र तिवारी

Gonda: कर्नलगंज दुर्गा पूजा महोत्सव समिति कैलाश बाग में महा अष्टमी के पावन अवसर पर महा आरती मे आरती थाल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, डांडिया, भजन संध्या सहित का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में मां भक्त मौजूद रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिरपन सिंह, क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार मौजूद रहे।

Read more: महानवमी पर CM शिवराज और पत्नी साधना ने कन्याओं को कराया भोजन..

तिलक लगाकर स्वागत कर सम्मानित किया

इसके पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता व भारती थाल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पोर्टेबल साउंड स्पीकर देकर सम्मानित किया गया तथा मौजूद सभी अतिथियों को मां की चुनरी वह तिलक लगाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरदार जोगिंदर सिंह जानी द्वारा किया गया।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर रामजी लाल मोदनवाल, ओपी तिवारी,अरुण कुमार वैश्य, राजू मोदनवाल, गणेश वैश्य, गोविंद सुल्तानिया,अभिनव खालसा, सोनू पुरवार, हरि कुमार वैश्य, शिवनंदन वैश्य, मोहित पांडे,जूली सोनी,रजनी सुल्तानिया, रामलली मोदनवाल, अध्यक्ष नगर पालिका, बीनू मोदनवाल, गायत्री गोस्वामी ,लाजवंती पुरवार, निशी कौर, परी कौर, अनन्या सुल्तानिया, लकी सिंह, निशी तिवारीअवंतिका मोदनवाल सहित सभी मां भक्त मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version