नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की दिखी भीड़..

Mona Jha
By Mona Jha

औरैया संवाददाता : जाहिद आखरत

औरैया : औरैया माता के नव रात्रि सुरु होते ही मां की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जहां माता के प्राचीन मंदिर पर मां का दरबार सजाया गया मां को पूजा के माताओं बहनों द्वारा पूजा पाठ के लिए थाली सजा माता की पूजा करती है। वही छोटी छोटी बच्चियों द्वारा माता के मंदिर मे पूजा करने के लिए पहुंच गई जहां माता की पूजा करती है। नव रात्रि में माता के मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया गया है।सुबह 4 बजे माता की मंदिरों में आरती सुरु हो गई ।वही मंदिर के ऊपर सोने का छत्र अपनी खूबसूरती अलग दर्शा नजर आता है।

Read more :शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़..

Read more :पंजाब के वित्तमंत्री चीमा ने विपक्षी दलों पर कसा तंज…

माता सब की मुराद करती है पूरी..

औरैया जिले के मां मंगला काली मंदिर जो यमुना नदी स्थित औरैया जालौन सीमा पर बना हुआ है। यहां पर सुबह सही भक्तों का ताता लगा हुआ है वही,बिधूना नगर में सैकड़ों साल पुराना माता दुर्गा जी के मंदिर पर भक्तों की सुबह से भीड़ दिखाई पड़ रही जहां माताएं बहनें एवं छोटी छोटी बच्चियों द्वारा हाथो में थाल सजा के माता के मंदिर पहुच गई और माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने में लगी हुई जहां माता सब की मुराद पूरी करती है ।माता के मंदिर की शोभा ही अलग अपनी छटा बिखेर रही है।

Read more :PM मोदी के लिखे बोल पर अब मीत ब्रदर्स ने बनाया Song..

एसीपी ने किया नवरात्र की तैयारीयो को लेकर मंदिरों जायजा

कानपुर संवाददाता- रिज़वान आलम

कानपुर : कानपुर के तपेश्वरी मन्दिर में एसीपी ने किया निरीक्षण।सुरक्षा का जायजा आने वाले भक्तों को नहीं होने परेशानी के लिए किया जा रहा है व्यवस्था ताकि लाखों श्रद्धालु कर सके सुचारू रूप से दर्शन।शरद नवरात्रि के प्रारंभ होने से पहले ही माता तपेश्वरी के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी है।

मंदिर पुजारी ने बताया कि माता सीता यहां पर पूजा करने आई थी और श्रद्धालुओं में माता तपेश्वरी को लेकर हुआ नवरात्रि को लेकर बहुत उत्सव उमंग है श्रद्धालुओं ने बताया कि तपेशी माता का बहुत महत्व है और यहां पर मांगी गई सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं वह यहां पर नवरात्रि में लाखों से श्रद्धालु रोज दर्शन करते हैं।

Share This Article
Exit mobile version