नए साल पर गिरिराज प्रभु का आशीर्वाद लेने उमड़ा भक्तों का सैलाब…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

मथुरा संवाददाता- प्रताप सिंह

गोवर्धन: नये साल पर मंगल कामना और गिर्राज प्रभु से आशीर्वाद लेने गिर्राज तलहटी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां यहाँ दानघाटी मंदिर और मुकुट मुखारविन्द मंदिर से लेकर अन्य मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भरे नजर आये। भीषण सर्दी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए। सोमवार से लेकर मंगलवार देर शाम तक गोवर्धन महारज की परिक्रमा के लिए लाखों श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचे। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गिरिराज धाम के दानघाटी मंदिर में गिरिराज प्रभु का दुग्धाभिषेक कर परिक्रमा शुरू की।

इस दौरान प्रशासन को कड़ी मशक्क्त…

नव वर्ष के उल्लास में डूबे भक्तों के कदमों की आहट ने गिरिराज की तलहटी को भक्ति के सागर में डुबो दिया। परिक्रमा मार्ग गिरिराज के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु पैदल परिक्रमा के साथ दंडवती परिक्रमा भी लगा रहे थे। इस दौरान प्रशासन को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखरविन्द मंदिर जतीपुरा, राधाकुण्ड, मुखारबिंद दसविसा मंदिर प्रांगण खचा खच भरा हुआ नजर आया, परिक्रमा मार्ग में चहुओर मानव श्रृंखला दिखाई दी।

प्रभु भक्ति में लीन नजर आए…

गिरिराज के जयकारों से तलहटी दिनभर गुंजायमान होती रही। गिरिराज प्रभु के जयघोष और राधे-राधे की धुनों पर भक्त थिरकते नजर आए। रात दिन में सर्दी भी लोगों की आस्था को डिगा नहीं पाई। तलहटी में बह रही भक्ति की रसधार में सुध-बुध खोए श्रद्धालु सर्दी को मात देकर प्रभु भक्ति में लीन नजर आए। भक्तों ने गिरिराज की शरण में पहुंचकर माथा टेका और ब्रज रज लगाकर मनोकामना पूर्ण होने की मनौती मांगी। वहीं डाग्गेमार वहानों और अवैध ई रिक्शाओं के चलते कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share This Article
Exit mobile version