संवाददाता:राजेश यादव
Loksabha Election 2024:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने आज जनसभा को संबोधित किया.तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि,ये चुनाव हमारे और आपके भविष्य का चुनाव है.एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को बदलना चाहते हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान को बचाना चाहती है.अखिलेश यादव ने कहा,बाराबंकी में उमड़ा जनसैलाब ये बता रहा है जो संविधान बदलने निकले हैं,देश की जनता उन्हें ही बदलने जा रही है।
Read More:कांग्रेस,लेफ्ट और TMC ने बंगाल को कैसे तबाह किया?हावड़ा में PM मोदी ने विपक्षियों को घेरा
सपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि,इस सरकार में युवाओं के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया गया है.पूरे प्रदेश समेत देश भर में पेपर लीक के अलावा इन्होंने एक ऐसी योजना बनाई है.जिसके साथ देश का नौजवान 4 साल में रिटायर हो जाएगा.आगे उन्होंने कहा कि,अगर अपनी ड्यूटी के दौरान कोई नौजवान शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाएगा।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि,बाराबंकी की इस जनसभा में उपस्थित भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि,संविधान विरोधी बीजेपी की विदाई तय है.उन्होंने कहा कि,पूरे देश भर में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है.हर तरफ हाहाकार मचा है लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
Read More:चौथे चरण के रण में आंकडों में उलझे बाजीगर..देखें किन दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर ?
पूरे देश में बदलाव की आंधी चल रही है-अविनाश पांडे
उन्होंने कहा कि,उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश भर में इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यक सभी वर्ग समेत युवा छात्र महिलाएं किसान इंडिया गठबंधन के साथ हैं.पूरे देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है इसलिए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी बौखलाहट में आम जन को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन का संकल्प है….इस देश के सभी वर्ग गरीब किसान नौजवान छात्र महिलाओं को उनका हक और अधिकार मिले.भाजपा की सरकार में केन्द्र में 30 लाख पद खाली पड़े हैं.भाजपा बेरोजगारी को दूर करने की योजनाएं नहीं लाती बल्कि आपकी उम्मीदों को तोड़ने वाली योजनाएं लाती है.भाजपा की जितनी भी योजनाएं हैं.सब बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए है।
Read More:कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कश्मीर में धारा 370 को वह फिर बहाल कर देंगे’कौशांबी में गरजे अमित शाह
किसानों की समस्याओं पर किया घेराव
कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय ने आगे कहा कि,पूरे देश भर के किसान परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए उनका कर्ज माफ कर रहे हैं.ये पैसा देश की आम जनता का पैसा था जिसे मोदी देश के उद्योगपतियों पर खर्च कर रहे हैं।बाराबंकी में इस दौरान समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई,कांग्रेस से उम्मीदवार तनुज पुनिया के अलावा वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया,पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने जनसभा को संबोधित किया।