बुराई पर अच्छाई की जीत के बाद पान की दुकानों पर उमड़ी भीड़

Mona Jha
By Mona Jha

ओरैया संवावददाता : जाहिद अख्तर

ओरैया : ओरैया विजयदशमी पर्व को लेकर तिलक नगर स्थित पुराने नुमाइश मैदान में दशहरे मेले का आयोजन किया गया। रावण दहन के बाद लोगों की भारी भीड़ पान की दुकानों पर एकत्रित हो गई। आपको बता दें पान का महत्व दशहरे के अवसर पर प्रमुख माना जाता है क्योंकि पान को मान सम्मान एवं प्रेम तथा विजय का सूचक माना जाता है।

Read more: PM मोदी ने विजयादशमी पर रामलीला ग्राउंड से जनसभा को किया संबोधित..

इसलिए दशहरे पर्व को पान की दुकानों पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है। विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर मनाया जाता है इसी के तहत रावण के पुतले का दहन किया जाता है। वही रावण के पुतले का दहन होने के बाद लोग अपने घरों में प्रेम एवं सौहार्द के प्रतीक पान को ले जाते हैं और अपने सगे संबंधियों एवं मित्रों को भी खिलाते हैं।

Read more: हरदोई में मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद को बताया विक्षिप्त, कहा..

रावण के पुतले का दहन, तैयारियां पूरी..

ओरैया संवावददाता : जाहिद अख्तर

औरैया शहर की तिलक नगर स्थित पुराने नुमाइश मैदान में रामलीला कमेटी के बैनर तले रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां कमेटी के पदाधिकारी द्वारा पूरी कर ली गई है और 50 फीट के रावण के पुतले को तैयार कर लिया गया है। वही दशहरा के अवसर पर लगने वाले मेले में भी दुकान है सज गई हैं। छोटे-छोटे बच्चे रावण दहन की तैयारी को लेकर मैदान में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शहर में लगाए गए विभिन्न दुर्गा पंडालों की विसर्जन यात्रा भी निकल गई।

जिसमें देवी मां की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए लोग डीजे की धुनों पर झूमते हुए व अबीर गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरे पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और चिन्हित स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया विसर्जन यात्रा को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version