Crime: गोली मारकर लूट करने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

जालौन संवाददाता: राजकुमार दोहरे

Jalaun: जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीहड़ इलाके में 25 हजार का ईनामिया बदमाश सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिजवान उर्फ लूला, इटावा का हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ रंगोली से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाशों ने पुलिस को देख गोलियों दाग दी. पुलिस की जवाबी करवाई में डकैत गैंग के सदस्य रिजवान उर्फ लूला को गोली लग गई, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

Read more: Mathura: अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा ब्रजवासियों को मिलेगी एक नई सौगात

पुलिस के हाथ लगे कई सुराग

दरअसल, बीते माह जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में एक दम्पति के साथ गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद से ही जालौन की कुठौंद पुलिस व एसओजी टीम के साथ साथ कई टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद कुछ शुराग हाथ लगे. पुलिस ने आरोपियों को ईनामिया घोषित कर दिया था.

मुखाबिर ने पुलिस को दी सूचना

देर शाम पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने बीहड़ इलाके में घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर गोली दाग दी और भागने लगे. पुलिस और एसओजी टीम ने जवाबी कार्यवाही की तो कुख्यात ईनामिया बदमाश सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिजवान उर्फ लूला व उसका साथी इटावा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश पंकज उर्फ रंगोली को पुलिस की गोली जा लगी. दोनों कुख्यात बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में लुटे हुए आभूषण, 23 हजार रुपए से अधिक नगदी, दो अवैध असलेहे, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है, पकड़े गए रिजवान उर्फ लूला पर अलग अलग जनपदों के थानों लूट, हत्या जैसे 28 गम्भीर मुकदमे दर्ज है.

Read more: Mathura: अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा ब्रजवासियों को मिलेगी एक नई सौगात

Share This Article
Exit mobile version