लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
लखनऊ: मोहनलालगंज के भीलमपुर गांव में बैखोफ चोर घर के दरवाजे पर खड़ी डॉक्टर की बाइक लेकर फरार हो गए। सुबह बाइक गायब होने के बाद होश उड़ गये। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Read More: Lucknow: टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीटता रहा ट्रक,युवक की मौत
घटना की सूचना पुलिस को दी

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भीलमपुर गांव निवासी डॉक्टर राज नारायण तिवारी ने बताया कि उन्होने यहीं के रहने वाले साले सतेन्द्र द्विवेदी को अपनी हीरो पैशन प्रो बाइक चलाने के लिये दे रखी थी। देर रात साले सतेन्द्र के दरवाजे खड़ी उनकी बाइक को बैखोफ चोर लेकर फरार हो गए। सुबह सोकर उठे साले ने घर के बाहर निकलने पर बाइक गायब देखी तो उसके होश उड़ गये। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।
पीडि़ता डॉक्टर राज नारायण तिवारी ने बताया कि उन्होने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर बाइक चोरी करने वाले अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहते हुये उन्हे चलता कर दिया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि बाइक चोरी होने की तहरीर मिली है। हल्का दारोगा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
बाइक समेत चोर को पकड़ा
कनकहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना के बाद कनकहा चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय ने टीम के साथ कीर्तिखेड़ा मोड़ के पास से शातिर चोर रामचन्द्र रावत निवासी दौलतखेड़ा मजरा कनकहा को पकड़ा है। उसके पास से कनकहा बाजार के बाला जी शाप से रविवार को चोरी की गई हीरो स्पेलेंडर बाइक बरामद की।
पुलिस ने उसपर पर दर्ज मुकदमें में बरामदी की धारा बढाकर बाइक के साथ न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शातिर चोर रामचन्द्र रावत पर एनडीपीएस एक्ट, जालसाजी धोखाधड़ी, समेत गैर इरादन हत्या के प्रयास के मुकदमें दर्ज हैं।
Read More: Accident: विक्रम टैम्पो टोल के डिवाइडर से टकराई,चालक गंभीर रुप से घायल