Covid 19: देश में कोरोना मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हर रोज कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। लगातार कोरोना मामलों में इजाफा को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। साथ ही लोगों ने कोरोना के डर की वजह से मास्क पहनना भी शुरु कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 760 कोरोना के नए मामले सामने आए है और 2 मरीजों की मौत भी हो गई है।
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी
दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ही होती जा रही है। हर रोज संक्रिमतों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4423 है। मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक 2 मौते हुई है। एक मौत केरल में हुई और एक मौत कर्नाटक में हुई है। आपको बता दे बता दें कि पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में पहुंच गई थी, कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद इसके मामले में तेजी से वृद्धि हुई है।
220.67 टीकों की खुराक लगाई जा चुकी
वहीं देश में जब कोरोना वायरस अपने चरम पर था,उस समय हर रोज लाखों कोरोना के मामले सामने आते थे। साल 2020 से अब तक देश में 4.5 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए है और 5.3 लाख से भी अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है। ठीक होने का दर 98.81 है। देश में लोगों को अब तक 220.67 टीकों की खुराक लगाई जा चुकी है।
read more: Punjab में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम इस दिन से..