संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को कोर्ट ने 4 दिन की CBI हिरासत में भेजा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sandeshkhali Case:पश्चिम बंगाल के 24 परगना के संदेशखाली गांव में महिलाओ के साथ हुए अत्याचार और ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में आरोपी शाहजहां शेख को आज बशीरहाट अदालत में पेश किया गया.कोर्ट मे CBI ने शाहजहां शेख की रिमांड को 4 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की थी.इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी शाहजहां शेख को 4 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है.अब शाहजहां शेख की कोर्ट में अगली पेशी 14 मार्च को होनी है।कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को बंगाल सरकार से शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था लेकिन जब सीबीआई शाहजहां शेख को लेने पहुंची तो उसे वहां से खाली हाथ ही वापस आना पड़ा था.इसको ध्यान मे रखते हुए सीबीआई इस बार अपने साथ केंद्रीय सुरक्षा बल लेकर पहुंची थी,इससे पहले सीआईडी की टीम शाहजहां शेख को मेडिकल के लिए लेकर गई थी।

Read More:NDA में लौटे चंद्रबाबू नायडू, BJP,टीडीपी और जन सेना के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव

हाईकोर्ट ने क्या कहा था?

बीते बुधवार को हाईकोर्ट ने कहा बताया कि,हमने अवमानना को लेकर नोटिस जारी किया है और 2 हफ्ते में बंगाल सीआईडी विभाग से हलफनामे पर जवाब दाखिल करने को कहा है.कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने दलील दी थी कि,हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बावजूद राज्य पुलिस ने इस आदेश का पालन नहीं किया है.आरोपी को ये कहते हुए नहीं सौंपा गया कि,मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था.आपको बता दें कि,शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट  के जस्टिस हरीश टंडन और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने अपने आदेश में कहा था कि,5 मार्च को दिए गए अपने आदेश को लेकर हम गंभीर हैं.सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी गई है लेकिन अब तक हमारे आदेश पर कोई स्टे नहीं आया है इसलिए बुधवार शाम 4 बजकर 15 मिनट तक शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंप दिया जाए।

Share This Article
Exit mobile version