दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने दी जमानत

Mona Jha
By Mona Jha

MLA Amanatullah Khan : दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है.ईडी की ओर से इस मामले पर उन्हें पेश होने के लिए कई बार समन भेजा गया था लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.इसके बाद सुप्रीमकोर्ट ने आप विधायक को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा था तब अमानतुल्लाह खान ईडी के सामने पेश हुए थे.ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए आप विधायक को 6 समन भेजे थे लेकिन इसके बावजूद वो पेश नहीं हुए थे।

Read more : लखनऊ ने CSK को 6 विकेट से हराया,नहीं काम आया गायकवाड़ का शतक

आप विधायक को कोर्ट से मिली राहत

आपको बता दें कि,वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है.आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप है इसके अलावा उनके ऊपर नकदी में अपराध की भारी आय का मामला भी दर्ज है.उनके ऊपर अवैध नियुक्तियों के माध्यम से नकदी अर्जित करने और इन पैसों से अपने नाम पर अचल संपत्ति खरीदने का भी आरोप है।

Read more : दिल्ली और गुजरात का मुकाबला आज,जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड सहित पिच का हाल?

2015 और 2020 में जीते थे चुनाव

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी से विधायक हैं.अमानतुल्लाह खान 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से चुनाव जीतकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे.अमानतुल्लाह विधायक बनने के बाद अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहे हैं।आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अमानतुल्लाह खान ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर साल 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Share This Article
Exit mobile version