कोर्ट ने लैला खान के सौतेले पिता को सुनाई मौत की सजा,फार्म हाउस में दफनाए थे शव..

Mona Jha
By Mona Jha

Laila Khan Murder Case: मुंबई में 14 साल पहले हुए बहुचर्चित अभिनेत्री लैला खान मर्डर केस में फैसला आया है।मुंबई की सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस और उनके परिवार की हत्या के दोषी को मौत की सजा सुनाई है। दोषी ने 2011 में लैला व उसके परिवार के 6 लोगों की हत्या कर शव फार्म हाउस में गाड़े थे।

इससे पहले की सुनवाई के दौरान अदालत ने परवेज टाक को हत्या और सबूत मिटाने का दोषी माना था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सचिन पवार ने 9 मई को टाक को भारतीय दंड संहिता के तहत अन्य अपराधों के अलावा हत्या और सबूतों को नष्ट करने का दोषी पाया था, जिसके बाद सजा निर्धारित करने को लेकर 24 मई का दिन तय किया गया था। वहीं इस दिल दहला देने वाली खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था।

Read more : चुनाव के बीच कलकत्ता HC ने बंगाल की 77 मुस्लिमों जातियों को OBC दर्जे से किया बाहर

वकील ने मांगी सजा-ए-मौत

वकील पंकज चव्हाण ने कोर्ट में कहा कि,ये हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी उन्होंने बहुत ही क्रूरता के साथ इस घटना को अंजाम दिया था.एक ही परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और लाशों को ठिकाने लगाया था.ऐसे में दोषी को मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए।

Read more : ‘कूड़े में फेंक देंगे अग्निवीर योजना…’, हरियाणा में बोले राहुल गांधी

6 कंकाल हुए थे बरामद

आपको बता दें कि,जुलाई 2011 में पुलिस ने इगतपुरी के फार्म हाउस से 6 कंकाल बरामद किए थे.उसी साल अक्टूबर में लैला खान मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर की थी उधर हत्या के कुछ महीने बाद परवेज मुंबई से फरार हो गया था। जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने कहा कि,लैला और उसका परिवार दुबई में है लेकिन बाद में उसने कबूल कर लिया कि उसने परिवार के सभी लोगों की हत्या कर दी है। मामले में उसने सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी।

Read more : जानें यूपी की 14 सीटों का सियासी गणित, किसका पलड़ा है भारी?

2011 का है मामला

2011 में एक्ट्रेस लैला खान की हत्या कर दी गई थी। ये केस 13 साल पुराना है। परवेज टाक ने अभिनेत्री समेत उनकी मां और चार भाई-बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सभी के शवों को फार्महाउस में गाड़ दिया था। इस घटना से पर्दा तब उठा जब मुंबई के ओशिवारा में 6 लोगों के मिसिंग का केस दर्ज हुआ था। यह मामला लंबे समय तक उलझा रहा।

Share This Article
Exit mobile version