21 राज्यों में मतगणना..बंगाल में बवाल..देखें सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
loksabha election 2024

Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के चुनावी पर्व का शंखनाद शुरु हो चुका है. 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान देश के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरु हो रहा है. इस बार चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. बताते चले कि पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज 1600 से भी ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी. लोकसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव की घटना सामने आई है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि चंदामारी में वोटरों को रोकने के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है. बीजेपी का पोलिंग एजेंट घायल हो गया है.

Read More: चुनाव से पहले सेंध लगाने की तैयारी! BKU के गुट ने BJP को दिया झटका,सपा का किया समर्थ

उत्तराखंड की 5 सीटों पर हो रहा मतदान

बताते चले कि उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों- पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (आरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल में सुबह से ही वोटिंग जारी है. आज सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता कर रहे हैं. सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 10.43% प्रतिश वोटिंग हो चुकी है. वहीं बिहार के औरंगाबाद 06.1 प्रतिशत वोटिंग, गया 9.30 प्रतिशत, जमुई 9.12 प्रतिशत, नवादा में 6.15 प्रतिशत वोटिंग हुई है. योगगुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण भी थे, उन्होंने भी मतदान किया.

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

पश्चिम बंगाल15.9%
मध्य प्रदेश14.12%
त्रिपुरा13.62
मेघालय12.96
उत्तर प्रदेश12.22
छत्तीसगढ़12.02
असम11.15%
राजस्थान10.67
जम्मू-कश्मीर10.67
उत्तराखंड10.41
मिजोरम9.36
बिहार9.36
अंडमान8.64
तमिलनाडु8.21
नगालैंड7.79
मणिपुर7.63
पुडुचेरी7.49
महाराष्ट्र6.98
सिक्किम6.63
लक्षद्वीप5.59
अरुणाचल प्रदेश4.95

बिहार में कैसा रहा वोटिंग प्रतिशत

पहले चरण में बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा पर वोटिंग की जा रही है. बिहार की चारों सीटों पर 9 बजे तक 9.23 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. हालांकि, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने का समय अलग भी है.लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है. छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में 2 घंटे पहले वोटिंग समाप्त हो जाएगी. हाई प्रोफाइल सीट के रूप में छिंदवाड़ा और मंडल पर हर किसी की नजरें हैं.

Read More: संभल के रण से केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर वार,कहा ‘चुनाव बाद देश कांग्रेस मुक्त,सपा-BSP का होगा सफाया’

Share This Article
Exit mobile version