Lucknow: ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इसकी बानगी हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के बेरिसालपुर गांव के प्रधान का गजब कारनामा सामने आया है।यहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि,वह खुद नाली की साफ सफाई करते हैं यहां सफाईकर्मी नदारद दिखते हैं।
ग्राम प्रधान का अजब-गजब कारनामा

लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के गांव रामपुर गढ़ी में लोगों को खंभे के सामने खड़ा करके फोटो सेशन तो करा दिया गया लेकिन आज भी यहां के ग्रामीण उस खंभे की तरफ टक-टकी लगाए इस आस में बैठे हैं कि,कभी तो खंभे पर करंट दौड़ेगा और घरों में रोशनी की किरण दिखाई देगी।आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि जिस खंभे को लगे कई साल हो गए उस पर आज भी लाइट नहीं आ रही है।
गंदगी से भरी नालियां,कच्ची और टूटी सड़कें
ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू होने के बाद आज भी गांव की तस्वीर नहीं बदली है साल बदलते जा रहे हैं लेकिन गांवों के हालात नहीं बदल रहे।यह तस्वीरें लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के ग्राम पंचायत भगवानपुर के गांव इमलिया खेड़ा की है।जहां की हालत देखकर यह बात तो पक्की है यहां विकास के नाम पर आने वाले पैसे का किस कदर दुरुपयोग किया गया है जहां ग्राम प्रधान से लेकर सचिव तक सबने मिलकर गांव को लूटा है।
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में बना रहे रिकॉर्ड
जहां एक तरफ राज्य सरकार तालाब पोखर को बचाने के लिए पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाए रखने का संकल्प लिया है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते गांव से तालाब गायब होने की कगार पर हैं।यह तस्वीर है लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के ग्राम पंचायत दक्षिण शेखपुर की यहां लोगो ने धीरे-धीरे तालाब को पाट दिया और प्रधान से इसको बचाने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किया गया।जिसके चलते पूरी तरह से तालाब गायब नजर होते दिखाई दे रहे हैं।
आवास,सड़क और शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल

कभी आपने सोचा है कि,गांव में स्थित पंचायत भवन से लोग गायब हो जाएं लेकिन यह सच हुआ है लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में यहां के गांव पुरहईया में बना ग्राम पंचायत भवन अपनी बदहाली पर रोता नजर आ रहा है यहां के पंचायत भवन से सभी जिम्मेदार गायब दिखे।लखनऊ के मोहनलालगंज के ग्राम सभा भटपुरा के रतनापुर गांव की स्थिति काफी बदहाल है ना आवास, न सड़क, शौचालय बनी भी है तो उसमे ताला लटका नजर आ रहा है।कुल मिलाकर इस गांव में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा नमूना देखने को मिलता है।
Read More: IND vs ENG: Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ बना नया कीर्तिमान