Lucknow News : कई सालों पहले एक हिंदी मूवी आई थी…हेरा फेरी… जिसमें शुरू से लेकर आखिरी तक सब कुछ हेरफेर ही था…. लेकिन असल जिंदगी में कुछ ऐसा ही हाल लखनऊ प्रशासन का भी सड़क निर्माण को लेकर दिखा है…. दरअसल नगर निगम के जोन 1 में बनी बनाई सड़क को उखाड़ दिया गया और दोबारा से उसे बनवाया जा रहा है…. लेकिन ये काम कौन करा रहा है…. किस विभाग के अंतर्गत कार्य को संपन्न कराया जा रहा है..

कौन ठेकेदार है….इसकी किसी को भी कानों-कान खबर तक नहीं है… और तो और शहर की मेयर भी इस मामले से अनभिज्ञ थीं…जब इस खबर को प्राइम टीवी ने प्रमुखता से दिखाई तो मौके पर बीते सोमवार को मेयर सुषमा खर्कवाल खुद जायजा लेने स्थल पर पहुंची।
Read more :Seema Haider का Mahakumbh में 51 लीटर दूध चढ़ाने का फैसला, लेकिन क्यों नहीं जा सकती खुद?
लखनऊ में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल

लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने सड़क के दोबारा से निर्माण कराए जाने पर हमारे संवाददाता को बताया कि,आदेश देने के बाद भी अब तक पता नहीं चल सका है….आखिर कौन अधिकारी कौन इंजीनियर और कौन ठेकेदार इस रोड का निर्माण करा रहा था।ऐसे में हमारे संवाददाता ने सोमवार के बाद दोबारा मंगलवार को मेयर से जब इस विषय के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि, मैं अपने ऑफिस में बैठी थी..मुझे पहले इस संबंध में दो फोन कॉल आए…उसके बाद 10-12 लोग मेरे घर पर आ गए…जहां उन्होंने मुझे बताया,मैडम यहां पर बनी बनाई सड़क को दोबारा तोड़कर फिर से बनाया जा रहा है तो उनको मैंने कहा ठीक है मैं आती हूं।
मेयर सुषमा खर्कवाल भी पूरे मामले से अनजान
मेयर सुषमा खर्कवाल ने आगे बताया कि,मैंने खुद निर्माण कार्य का जायजा लिया इसके लिए मैं वहां पर गई जहां मैंने देखा कि,बनी बनाई इंटरलॉकिंग सड़क को उखाड़कर फिर से बनाया जा रहा है लेकिन निर्माण कौन कर रहा इसका पता नहीं चल पाया अब तक…क्योंकि इस सड़क को नगर निगम तो नही बनवा रहा था…. कौन संस्था कर रही है ये भी नहीं पता चल सका है…किस निधि से सड़क निर्माण हो रहा इसकी भी जानकारी नहीं है

लेकिन बहुत जल्द मैं इसका पता लगाऊंगी और जानने की कोशिश करुंगी जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मेयर से जब यह सवाल किया गया कि,24 घंटे से अधिक समय बीते जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है तो इस पर उन्होंने कहा कि,बहुत जल्द आपको इसकी पूरी रिपोर्ट मिला जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।