विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप..

Mona Jha
By Mona Jha

संभल संवाददाता : मुबारक अली

संभल : संभल में विद्युत कर्मियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की एक किसान और विद्युत विभाग के ही लाइनमैन ने खोली पोल किसान से ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर ठगी एक लाख दस हज़ार रुपए की रकम। आपको बता दें संभल में किसान जसपाल से विद्युत कर्मियों ने एक लाख दस हजार रुपए की रकम लेकर किसान को फर्जी कनेक्शन की रसीद दे दी। जब किसान ने अपने खेत पर ट्यूबेल कनेक्शन लगवाने को कहा तो विद्युतकर्मी आनाकानी करने लगे काफी समय बीतने के बाद किसान ने विद्युत लाइनमैन रमेश चंद से कनेक्शन न मिलने की वजह पूछी तो लाइनमैन द्वारा बताया गया कि आपको दी गई रसीद फर्जी है और जे०ई० मोहित शर्मा अब यहां पर नहीं है। यह सुनकर किसान जसपाल के होश उड़ गए और जसपाल ने जे०ई० मोहित शर्मा से बात की तो मोहित शर्मा भी टालमटोल करने लगे।

Read more : यहां जानें काजू की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी..

Read more : “गोगामेड़ी हत्याकांड” के हत्यारो को फांसी देने मांग…

एक लाख दस हजार रुपए की ठगी

वहीं पीड़ित किसान जसपाल का आरोप है कि मोहित शर्मा ने नहीं किया ट्यूबेल का कनेक्शन विद्युत लाइनमैन रमेश चंद्र को दिए थे एक लाख दस हजार रुपए अब पीड़ित किसान जसपाल और विद्युत कर्मी रमेश चंद्र विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को करा रहे हैं अगावत लेकिन विद्युत कर्मी रमेश चंद्र की गवाही देने के बाद भी नहीं हो रही पीड़ित जसपाल किसान की सुनवाई बहजोई थाना क्षेत्र के गांव मैथरा आलपुर का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version