Corona Update: भारत में एक बार फिर से कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश से कोविड 19 के 564 नए मरीज सामने आ चुके है। जबकि कोरोना के चलते 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। नए मामलों के साथ देशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4866 हो चुकी है जो कि पहले 4302 थी।
Read more: Paytm Share Price में 0.58% की तेजी, जानिए स्टॉक प्राइस पर इसका असर ?
दिल्ली में स्थिति गंभीर
अगर बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में यहां 105 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। मृतकों में 1 पांच साल का शिशु और एक 87 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है।अभी दिल्ली में कुल एक्टिव केसर 562 हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।
जानें किन राज्यों में कितने केस
कोरोना के चलते कर्नाटक में 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं, तो वहीं महाराष्ट्र में 3 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही वर्तमान समय में गुजरात में 508, कर्नाटक में 436, केरल में 1487, महाराष्ट्र में 526 और पश्चिम बंगाल में कुल 538 केस सामने आ चुके हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी 7 नए मामले देखने को मिले हैं। जिनमें 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से कुछ हाल ही में उत्तर प्रदेश, ओडिशा और केरल की यात्रा से लौटे हैं।
इंदौर में सक्रिय केस

इसके अलावा इंदौर जिले में कुल सक्रिय केस 17 हैं लेकिन राहत की बात यह है कि किसी भी संक्रमित मरीज में कोई भी गंभीर लक्षण की पुष्टि नहीं हुई है और सभी होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। 1 जनवरी 2025 से अब तक इंदौर में 33 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। अप्रैल महीने में यहां एक 74 साल की महिला की मौत हुई थी। जो पहले से ही किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सतर्क रहने, मास्क लगाने, भीड़भाड़ से बचने और हाथों को बार बार साफ करने की अपील की है। इसके अलावा जिन लोगों ने अभी बूस्टर डोज़ नहीं लगवाई है, उन्हें जल्द से जल्द इसे लगवाने की सलाह दी जा रही है।

