Corona Update: गुरुग्राम में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं। सोमवार को दो नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। राहत की बात यह रही कि इसी दौरान 4 मरीजों ने पूरी तरह से कोरोना को मात दी है। अब तक जिले में कुल 224 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 207 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को सामने आए नए मामलों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 17 हो गई है। यह संख्या भले ही बढ़ी नहीं है मगर यह संक्रमण के एक बार फिर पांव पसारने का संकेत जरूर देती है।
Read more: UP Corona Update: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, लखनऊ में मिले 12 नए केस
घर में हुए आइसोलेट

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक दोनों नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमितों में एक 35 वर्षीय पुरुष है तो वही दूसरा 17 वर्षीय किशोर है। इन दोनों मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। इसलिए चिकित्सकों की निगरानी में इन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।
एक दिन में 102 संदिग्ध मरीजों की जांच
सीएमओ ने जानकारी दी कि सोमवार को 102 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन नमूनों में से दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में अब तक कुल 207 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
सीएमओ की अपील
बता दें कि सीएमओ ने आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फ्लू जैसे लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश या सांस लेने में दिक्कत को हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसे लक्षण सामने आते ही लोगों को तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर कोरोनो की जांच करानी चाहिए। साथ ही संभावित संक्रमित लोगों को अपने आसपास के लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जिससे संक्रमण फैलने की संभावना कम हो सके।
होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज
सभी नए और पुराने मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण भी देखने को मिल रही हैं, जिससे यह साफ है कि फिलहाल वायरस की गंभीरता कम है मगर सावधानी बरतना भी जरूरी है। होम आइसोलेशन में रहकर ही संक्रमितों का इलाज किया जा सकता है और चिकित्सकीय टीम समय समय पर उनका हालचाल ले रही है।

