Corona Update: कोविड महामारी पिछले तकरीबन 5 सालों दुनिसाभर में बहुत सी परेशानियों की वजह बनता दिखाई दे रहा है। आंकड़ो के मुताबिक, बीते दिन भारत में एक अब इसकी तेजी में कमी देखने को मिल रही है। पिछले महीनें मई की बात करें तो पूरे देश में (Nimbus) और स्ट्राटस (Stratus) वैरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ता देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ बात करें 22 मई की तो इस दिन कोरोना के कुल एक्टिव केस 257 थे साथ ही 15 जून तक आते-आते बढ़कर 7400 पहुंच गई थी। लेकिन अब इसमें फिर से कमी देखने को मिली है। बता दें कि, 23 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारियों के अनुसार फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस 4425 हैं।
24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की गई जान…
बताते चलें कि, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना से सिर्फ एक व्यक्ति की जान गई है। दरअसल, 58 साल के व्यक्ति को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट के साथ टाइप-I श्वसन विफलता की परेशानी थी जिसके चलते उनकी स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई। इसके साथ देश में अब तक इस साल कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है।
Read more: Corona Update: भारत में कोरोना के चार वैरिएंट्स सक्रिय! जानिए कौन हैं सबसे खतरनाक
वैक्सीनेशन की प्रभाविकता पर अध्ययन
- इस विषय की गहराई से जांच करने के लिए शोधकर्ताओं ने उन लोगों के ब्लड सैंपल लिए, जो पहले वैक्सीनेशन करा चुके थे या संक्रमण से उबर चुके थे। इन सैंपल्स के जरिए उन्होंने एंटीबॉडी की प्रभावशीलता का विश्लेषण किया।
- स्टडी में सामने आया कि XFG वैरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी की ताकत लगभग 2 गुना कम हो गई, जबकि NB.1.8.1 वैरिएंट के खिलाफ यह कमी करीब 1.6 गुना रही।
- हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है, खासकर अपडेटेड बूस्टर डोज लिया है, उनके लिए गंभीर संक्रमण या अस्पताल में भर्ती होने का खतरा काफी कम हो जाता है।