Corona Update: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ही में 65 वर्षीय बुजुर्ग की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। जानकारों के अनुसार मृतक पहले से ही मुंह के कैंसर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
Read more: World Blood Donor Day 2025: विश्व रक्तदाता दिवस आज, रक्तदान के समय इन बातों का रखें खास ख्याल!
एक दिन में तीन मौतें

आपको बता दें कि बीते 15 जून का दिन कोरोना के लिहाज से बेहद चिंताजनक रहा है। इस दिन एक साथ तीन लोगों की जान इस महाकारी के चलते हो गई। इन तीन मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। 57 साल की महिला को मधुमेह और फेफड़ों की बीमारी थी, जबकि 57 वर्षीय पुरुष को भी इन्ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। 83 वर्षीय महिला उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और सांस की समस्या से जूझ रही थी।
एक्टिव केस में दिखी गिरावट
लेकिन इस बीच हालात में थोड़ी राहत भी देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को एक्टिव केसर घटकर 672 रह गए थे। साथ ही, 24 घंटे में 212 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। 1 जनवरी 2025 से अब तक दिल्ली में 1960 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 13 की जान जा चुकी है।
कोरोना के मामलों में दिल्ली दूसरे स्थान पर
कोरोना के नए मामलों की संख्या के लिहाज से दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, पिछले कुछ समय में केस तेजी से सामने आए हैं। लेकिन गंभीर मामले कम हैं, पर फिर भी सतर्कता जरूरी है।
नया कोरोना स्ट्रेन कितना घातक?
स्वासथ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, नया कोरोना वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। लेकिन इसकी घातकता उतनी अधिक नहीं है। सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और पहले से बीमार व्यक्तियों को होता है। शुरुआत में यह वायरस सामान्य लक्षण देता है, लेकिन समय के साथ स्थिति गंभीर भी हो सकती है।
कोरोना के आम लक्षण
बुखार और कंपकंपी आना, इसके अलावा गले में खराश होना, सूखी खांसी, सिर दर्द और बदन दर्द, थकान और कमजोरी आना, स्वाद और सूंघने की क्षमता में कमी।

Read more: Corona Update: भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, वैक्सीनेशन को लेकर आई अहम जानकारी
