Corona Update: भारत में एक बार फिर से कोविड 19 संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है। नए वैरिएंट के चलते हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं, खासकर बुजुर्गों के लिए संकट और बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से लगभग 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यह लगातार दूसरा दिन है जब मृतकों की संख्या 10 के पार पहुंची है। नए वैरिएंट के चलते अब तक देशभर में कुल 108 लोगों की जान जा चुकी है।
Read more: Iran-Israel के बीच चौथे दिन भी जंग जारी,ट्रंप का दावा रूकेगी लड़ाई!ईरान में अबतक 224 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में दर्ज हुई पहली मौत

छत्तीसगढ़ में नए वैरिएंट से संक्रमण का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अब तक कुल 51 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं सोमवार को संक्रमण का एक नया मामला सामने आया, वहीं पहली मौत की पुष्टि भी हुई है। यह मौत एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की हुई, जो इस घातक वैरिएंट की चपेट में आए थे।
केरल में सबसे अधिक मौतें
नए वैरिएंट के संक्रमण से केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बन गया है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में तीन महिलाएं थी जिनकी उम्र 63,67 और 71 वर्ष थी। इसके अलावा एक 33 वर्षीय युवक और तीन बुजुर्गों की भी जान जा चुकी है।
अन्य राज्यों में भी बढ़े मौत के आंकड़े
मध्य प्रदेश में 52 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जबकि महाराष्ट्र में 47 साल के व्यक्ति की जान चली गई। दिल्ली से भी एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली है। इन सभी की मौत नए कोविड वैरिएंट के चलते हुई है।
आपको बता दें कि अब तक देशभर में कुल 108 लोगों की मौत इस नए वैरिएंट से हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक 35 मौतें केरल से दर्ज की गई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 28, दिल्ली में 12, कर्नाटक में 11, तमिलनाडु में 7 और मध्य प्रदेश में 4 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में दो दो लोगों की मौत हुई है। वहीं छत्तीसगढ़, झाखंड और पश्चिम बंगाल में एक एक मौत दर्ज हुई है।
एक्टिव केस में आयी गिरावट
बता दें कि पूरे देश में कोविड संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7,264 रह गई है। अभी एक्टिव केसर कम हुए हैं, लेकिन मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है और वैरिएंट की तीव्रता ने विशेषज्ञों और प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह वैरिएंट अधिक घातक साबित हो रहा है।

Read more: Corona Update: रामजन्मभूमि में श्रमिक सहित 4 लोग कोरोना संक्रमित, दो लखनऊ में भर्ती
