Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हाल ही में आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 के एक्टिव केस 6,000 से पार पहुंच चुके हैं।
आज 9 जून की दोपहर तक दर्ज रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 6,491 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 0358 नए मरीज देखें गए है। मगर राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।
Read more: Corona Update: पटना में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव… कुल मरीजों की संख्या 45 के पार
देश में कोरोना के बढ़ते मामले

देश के कई राज्यों में कोरोना मामलों की स्थिति अलग अलग देखी गई है। लेकिन वर्तमान समय में कोरोना के सक्रिय मामले केरल में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं जहां लगभग 1,957 सक्रिय मरीज हैं। बता दें कि केरल में पिछले 24 घंटों में 271 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 747 पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में 728 सक्रिय केस दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले एक दिन में दिल्ली में भी 104 नए मामले सामने आए हैं। अगर गुजरात की बात करें तो यहां भी सक्रिय मामलों की संख्या 980 पार कर चुकी है।
कई राज्यों में कोविड अलर्ट जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने अलर्ट जारी कर दिया है और जनता से सतर्क रहने की अपील भी की है। केरल, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्य कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई सतर्कताएं बढ़ा रहे हैं। इन राज्यों की सरकारें संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई जरूरी कदम भी उठा रही हैं और जनता से मास्क, पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील कर रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपील
कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की बात कही है। मंत्रालय की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि फिलहाल संक्रमण में वृद्धि जरूर देखी जा रही है लेकिन अभी इससे घबराने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय की जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिन कोरोना संक्रमण से देश में 6 मौतें हुईं, ये सभी मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
