Corona in Chhattisgarh : कोरोना के नए वेरिएंट का प्रकोप देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, इसके साथ छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है, महज 24 घंटे में 12 नए केस सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगर हम देश की बात करें तो देश भर तेजी से देश में नए मामले सामने आ रहे हैं, बीते 24 घंटे में ही देश में 358 नए मामले सामने आ चुके हैं, लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की घटना को देखते हुए देश में हर कोई टेंशन में हैं।
Read more : हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए अबू धाबी जाएंगे पीएम मोदी..
मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई..
बता दें कि प्रदेश में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के नए एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं राहत की बात है कि अब तक एक भी मौत दर्ज नही हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। प्रदेश में गुरूवार को सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग जिले से छह मिले हैं।
Read more : पहले प्रेमिका के साथ किया रेप,फिर जहर खिलाकर ली जान,आरोपी फरार
सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण को न करें नजरअंदाज..
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि- (कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।)
Read more : विजयकांत का निधन,आज होगा अंतिम संस्कार
केरल को लेकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए..
इस वक्त स्वास्थ्य मंत्रालय केरल को लेकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है, क्योंकि वहां अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या मिलाकर 2,341 हो गई है, बुधवार को 300 नए मामले केरल में दर्ज किए गए और तीन मौतें भी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को पैनिक नहीं करने की सलाह दी है, बीते 4 सालों में केरल में कोराना के कुल मामलों की संख्या अब 68,37,414 तक पहुंच गई है। राज्य में अबतक 72,059 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।