देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले JN.1 वेरिएंट तेजी से बना रहा लोगों को अपना शिकार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Covid: देश में बढ़ते कोरोना मामलों ने एक बार फिर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.अचानक कोरोना के मामले बढ़ने और नया वेरिएंट सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.इस बीच बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग की गई.मीटिंग में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ राज्य के सचिव भी मौजूद रहे.समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा,हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.इस दौरान सभी राज्यों को उन्होंने अलर्ट रहने को कहा है।

read more: नड्डा से मिलकर जगी शिवराज की उम्मीदें,केंद्र में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि,हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पताल मॉक ड्रिल करें केंद्र सरकार राज्यों की पूरी तरह से सहायता करने के लिए तैयार है.इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब,हिमाचल प्रदेश,असम,कर्नाटक,तेलंगाना,मणिपुर,केरल.पुडुचेरी,ओडिशा,गोवा,अरूणाचल प्रदेश,दिल्ली,झारखंड,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए।

अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने की तैयारी

समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हुए अब संपूर्ण विजन के साथ काम करने का समय आ गया है.हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन घबराने की नहीं.अस्पताल की तैयारियों की मॉक ड्रिल,निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार के साथ तैयार रहना महत्वपूर्ण है.उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्दियों के मौसम में ठंड की स्थिति और आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए निवारक उपायों को सुनिश्चित करने की अपील की है।

read more: पेन-पेंसिल बनाने वाली कंपनी की शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री…

614 कोरोना के नए मामले दर्ज

देश में बीते दिन कोरोना के 614 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 21 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं.24 घंटे के दौरान केरल में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है.जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है.देश में कोरोना के अब तक 4.50 करोड़ सामने आ चुके हैं।

डॉ वी.के पॉल ने सतर्क रहने की दी सलाह

कोरोना के देश में बढ़ते मामलों को देखकर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के पॉल ने बताया कि,अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है.इसलिए देश में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है इससे लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है भले ही कोरोना का ये नया वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है लेकिन ये बाकि वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है इसलिए लोगों को सजग रहने की जरूरत है।

read more: चाय में देरी बनी पत्नी की हत्या की वजह शराबी पति ने तलवार से की हत्या

Share This Article
Exit mobile version