सहकारिता विभाग को मिला सीएम दर्पण डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहला स्थान

suhani
By suhani
सहकारिता विभाग
Highlights
  • डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है

LUCKNOW : प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया कि सहकारिता विभाग को मई माह की सीएम दर्पण डैशबोर्ड की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।

राठौर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक माह समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा की जाती है तथा कार्य प्रगति के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग को मई माह की समीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त हुई है

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। राठौर ने कहा कि विभाग आगे भी बेहतर कार्य करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा पर खरा उतरेगा।

Share This Article
Exit mobile version