Khan Sir Arrested Or Detained:पटना में प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर संचालक और शिक्षण सामग्री के लिए लोकप्रिय खान सर इस बार एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। उनके समर्थकों की तरफ से यह दावा किया जा रहा था कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पटना पुलिस ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया है।
दरअसल, यह मामला बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में “नॉर्मलाइजेशन” पद्धति को लेकर उठे छात्रों के विरोध से जुड़ा है। छात्रों ने इस प्रणाली का विरोध किया और पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान खान सर भी छात्रों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। उनका समर्थन देखकर छात्र और भी अधिक जोश में आ गए, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बेली रोड को जाम कर दिया।
पटना पुलिस का लाठीचार्ज
प्रदर्शन के बाद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद यह अफवाहें फैलने लगीं कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले यह जानकारी दी गई कि उन्हें हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में कहा गया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र गर्दनीबाग थाने पहुंच गए और वहां प्रदर्शन करने लगे। रात के समय, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि पुलिस खान सर को अपनी जीप में कहीं ले जाती हुई दिखाई दी। इस घटनाक्रम ने पूरे मामले को और भी विवादित बना दिया।
Read more :NTA NEET UG 2025: NTA जल्द ही परीक्षा तिथियों का करेगा ऐलान, कब मिलेगा अपडेट?
पटना पुलिस का आधिकारिक बयान
इस पूरे घटनाक्रम पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही उन्हें किसी प्रकार की हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि खान सर खुद पुलिस स्टेशन आए थे और उनसे बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे। दरअसल, खान सर उन छात्रों के समर्थन में पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था।इसके साथ ही, बिहार लोक सेवा आयोग ने भी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को खारिज किया और इसे निराधार बताया।
कौन हैं खान सर?
खान सर का असली नाम सार्वजनिक नहीं है, और वे खुद को केवल “खान सर” के नाम से पहचानते हैं। पटना में कोचिंग क्लास चलाने वाले खान सर दिल्ली में भी एक कोचिंग सेंटर चला चुके हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में माहिर हैं और उनकी शिक्षण शैली को छात्रों के बीच काफी पसंद किया जाता है। खान सर का जन्म दिसंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था।खान सर का कहना है कि वे अपना असली नाम नहीं बताना चाहते क्योंकि वे जाति और धर्म से खुद को जोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में अमिताभ बच्चन को बताया था कि वे बचपन में पढ़ाई में कमजोर थे, लेकिन कॉलेज में उन्होंने पढ़ाई में गहरी रुचि ली और उसे गंभीरता से लिया।