IC 814 The Kandahar Hijack पर विवाद,सरकार ने लगाई नेटफ्लिक्स को फटकार सीरीज में दिखेंगे अब असली नाम..

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
IC 814 The Kandahar Hijack

IC 814:नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज आईईसी 814 द कंधार हाईजैक विवादों में घिर गयी है. दरअसल, 25 साल पहले 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रही इंडियन एयरलाइंस में बैठे पैसेंजर्स में कोई हनीमून वेकेशन पर जा रहा था तो कोई बिजनेस के लिए। तभी विमान में पांच नकाबपोश आतंकवादी चढ़े और विमान को हाईजैक कर लिया था हाईजैकर्स ने एक हफ्ते तक विमान को अपने कब्जे में कर रखा था।अनुभव सिन्हा ने इसी घटना पर आधारित वेब सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक बनाई है।

Read More:Paris Paralympics 2024: जानिए कौन है Suhas Yathiraj? जिनके पैरालंपिक बैडमिंटन में सिल्वर जीतने पर खुद PM मोदी ने दी बधाई

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को लगाई फटकार

29 अगस्त को रिलीज हुई आईसी 814 में देवी शरण का किरदार विजय वर्मा ने निभाया है।अनुभव सिन्हा निर्देशित इस सीरीज को बहुत पसंद किया जा रहा है लेकिन सीरीज में आतंकवादियों के नाम पर बवाल मचा हुआ है।दरअसल सीरीज में आंतकवादियों के नाम हिंदू रखे गए हैं जिसके बाद इस सीरीज़ को बैन किए जाने की मांग उठ रही है।सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर पर विवाद छिड़ा हुआ है जिसको लेकर सोमवार को देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को तलब किया गया इसके आधार पर मंत्रालय और नेटफ्लिक्स के सदस्यों के बीच मंगलवार को मीटिंग हुई।

Read More:Uttar Pradesh स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई…लापरवाही बरतने के आरोप में 26 चिकित्सक हुए बर्खास्त

सीरीज में आतंकवादियों के असली नाम दिखाने की दी गारंटी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नेटफ्लिक्स ने गारंटी दी है कि,आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला कोई भी कंटेंट संवेदनशील होगा और भविष्य में देश की भावनाओं के ख्याल को रखते हुए कंटेंट को बनाया जाएगा।नेटफ्लिक्स ने अब वेब सीरीज में सभी आतंकवादियों के असली नाम दिखाए जाने की भी बात कही है।दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका के जरिये OTT सीरीज IC 814 द कंधार हाईजैक को बैन करने की मांग की गई थी कोर्ट में यह याचिका हिन्दू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी।

Read More:Sultanpur News: सर्राफा व्यवसायी के घर पर डकैती में शामिल 3 बदमाश मुठभेड़ में ढेर,फायरिंग में एक सिपाही को भी लगी गोली

याचिकाकर्ता ने हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत होने का लगाया आरोप

याचिकाकर्ता ने फिल्म मेकर पर तथ्यों को तोड़- मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।याचिका में कहा गया कि,सीरीज से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं हाईजैक करने वालो के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर के आतंवादी थे लेकिन वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम भोला और शंकर रखे गए इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘आईसी814: द कंधार हाईजैक’ में विजय वर्मा ने पायलट की भूमिका निभाई है इसके अलावा सीरीज में पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा, आदित्य श्रीवास्तव, राजीव ठाकुर और अरविंद स्वामी जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाया है।

Share This Article
Exit mobile version