CJI DY Chandrachud: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणेश उत्सव पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए जिसका वीडियो जब से सोशल मीडिया पर सामने आया तभी से विपक्षी दलों ने इस पर बवाल मचाया हुआ है।आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण से लेकर शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी और सीजेआई के गणेश उत्सव पूजा कार्यक्रम में एकसाथ होने पर सवाल उठाया है।
CJI के घर पर पूजा करने पर विवाद
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि,गणपति उत्सव में सब एक-दूसरे के घर जाते हैं मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि,पीएम अब तक कितने घरों में गए हैं लेकिन पीएम मोदी का सीजेआई के घर जाना एक शंका पैदा कर रहा है अगर संविधान का संरक्षक राजनेताओं से मिलता है, तो ये लोगों के मन में संदेह पैदा कर सकता है।शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी दोनों की इस मुलाकात पर सवाल उठाए हैं।वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के साथ ही सीजेआई पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि,ये चौंकाने वाला है सीजेआई चंद्रचूड़ ने पीएम मोदी को एक निजी बैठक के लिए अपने आवास पर आने की अनुमति दी न्यायपालिका के लिए यह बहुत बुरा संकेत है।
पीएम मोदी का दिखा महाराष्ट्रीयन अंदाज
आपको बता दें कि,पीएम मोदी जब सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पर पहुंचे थे तो उन्होंने पूरा महाराष्ट्रीयन वाली वेशभूषा धारण की थी पीएम मोदी के सिर पर एक सफेद मराठी स्टाइल में टोपी थी।सीजेआई के आवास पर गणेश पूजा कार्यक्रम में आरती करते समय उनके ठीक बगल में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी भी खड़े थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया है।
Read More:PM Modi: पारंपरिक मराठी अंदाज में चीफ जस्टिस के आवास पहुंचे PM मोदी, करी गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना
बीजेपी ने विपक्ष के बयान पर किया पलटवार
विपक्षी नेताओं के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा…2009 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में सीजेआई केजी बालाकृष्णन शामिल हुए थे तो ये सेक्युलर है और न्यायतंत्र सुरक्षित है लेकिन जब पीएम मोदी सीजेआई के आवास पर गणेश पूजा में शामिल होते हैं तो न्यायतंत्र से समझौता हो जाता है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के नेता मिलिंद देवड़ा ने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि,विपक्ष को शायद पता नहीं है कि गणेश उत्सव की परंपरा क्या है?हम तो गणेश उत्सव पर विरोधियों के घर भी जाते हैं ये राजनीति का विषय नहीं है मनमोहन सिंह इफ्तार पार्टी देते थे और वहां भी सीजेआई जाते थे, तो विपक्ष ने क्या उस पर सवाल उठाया था?