NEET Exam 2024: नीट (NEET) यूजी परीक्षा 2024 को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस मामले में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने नीट विवाद पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर 0.01 प्रतिशत भी किसी की खामी पाई गई, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए (NTA) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Read more: लालच की हद पार, दहेज में बुलेट न दे पाने पर अपनी पत्नी को जिंदा जलाया
एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है। जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने कहा है कि छात्रों की मेहनत को समझते हुए, अगर एग्जाम में कोई गलती हुई है, तो उसे समय रहते सुधारा जाए। अदालत ने दोनों याचिकाओं को पिछली याचिकाओं के साथ जोड़ दिया। पिछली याचिकाओं में नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है।
Read more: गर्मी की चपेट में यूपी, पछुआ हवा की गति में तेजी का अनुमान,IMD ने मानसून पर दिया अपडेट
याचिकाकर्ता की दलीलें
याचिकाकर्ता नितिन विजय ने अपनी दायर याचिका में बताया कि 20 हज़ार छात्रों ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर डिजिटल सत्याग्रह के तहत शिकायत की है। याचिका में पेपर लीक और गड़बड़ी का हवाला देते हुए परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की गई है। अब इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
नीट परीक्षा मामला
5 मई को 24 लाख छात्रों द्वारा ली गई मेडिकल प्रवेश परीक्षा (medical entrance exam) के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए। परीक्षा के पेपर लीक होने के आरोप सामने आए, जिसमें 67 छात्रों को 720/720 का परफेक्ट स्कोर मिला। कथित तौर पर परीक्षा केंद्र पर समय की बर्बादी की भरपाई के लिए कई छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए। कई छात्र संगठनों ने नीट अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसमें गलत प्रश्नपत्र वितरित किए जाने, ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट फाड़े जाने या शीट के वितरण में देरी जैसी समस्याएं शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बताया है कि दोबारा परीक्षा के नतीजे 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे। अगर कोई उम्मीदवार दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहता, तो उसके पिछले स्कोर को बिना अतिरिक्त अंकों के बहाल कर दिया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह बात कही हैं कि NEET-UG 2024 घोटाले में दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने पिछले दिनों छात्रों और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है जल्द ही इस पर फैसला होगा। शिक्षा मंत्रालय और एनटीए (NTA ) भी डिटेल में जांच कर रहे हैं।