विरासत टैक्स पर कांग्रेस-BJP में तकरार जारी,Congress ने जयंत सिन्हा का वीडियो शेयर किया पलटवार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
sam pitroda

Loksabha Sabha Election 2024: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स का समर्थन कर देश में नई बहस छेड़ दी है.अमेरिका के शिकागो में सैम पित्रोदा ने भारत में संपत्ति वितरण और विरासत टैक्स को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद सत्ताधारी भाजपा की ओर से लगातार कांग्रेस पर हमला बोला जा रहा है।दरअसल,अमेरिका में विरासत टैक्स पहले से लागू है,जहां कानून के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है तो मरने के बाद वो व्यक्ति उस संपत्ति का केवल 45 फीसदी हिस्सा ही अपने बच्चों को दे सकता है.भारत में भी इस तरह के टैक्स की शुरुआत करने के लिए सैम पित्रोदा ने वकालत की है जिस पर कांग्रेस पार्टी को अब अपनी सफाई देनी पड़ रही है।

Read More: Baghpat में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना! सपा प्रत्याशी ने खुद की एक तरफा जीत का किया ऐलान

सैम पित्रोदा के बयान पर बवाल जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि,अब कांग्रेस का मकसद साफ हो गया है.सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस बेनकाब हो गई है.उन्होंने कहा,कांग्रेस का मेनिफेस्टो तैयार करने में सैम पित्रोदा की अहम भूमिका रही है.बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार किया है.उन्होंने कहा सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के सारे रहस्य खोल दिए हैं.सैम पित्रोदा कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार के सबसे विश्वसनीय व्यक्ति हैं.शहजाद पूनावाला ने कहा,कांग्रेस पार्टी जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी लूटेगी।

सीएम योगी ने कांग्रेस को जमकर घेरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.सीएम योगी ने सैम पित्रोदा के बयान को भारतीय संपत्ति और संस्कृति के लिए खतरा बताया है.उन्होंने कहा कि,आम जनमानस के प्रति कांग्रेस की मानसिकता क्या है ये यूपीए सरकार के दौरान और एक बार फिर उजागर हो गया है.कांग्रेस के घोषणापत्र में भी यही सब इशारा था.सैम पित्रोदा ने जो कहा उसकी वकाल यूपीए सरकार में मंत्री रहे पी चिदंबरम पहले कर चुके थे.उनकी नीयत आम जनता की संपत्ति पर है इसलिए वे विरासत टैक्स की बात कर रहे हैं और इसे वे उन लोगों को बांटेंगे जो घुसपैठिये हैं।

Read More: तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें! Maharashtra Cyber Cell ने भेजा समन,क्या है मामला ?

कांग्रेस ने BJP पर किया पलटवार

सीएम योगी ने कहा,कौन नहीं जानता कि देश के अंदर अलग-अलग भागों में जो करोड़ो संख्या में घुसपैठिए,रोहिंग्या आए हैं उसके पीछे कांग्रेस के वोट बैंक की नीति है…एक तरफ ये आम जनता पर टैक्स लादकर उन्हें तबाह करेंगे और उन लोगों को देंगे जिनका भारत से कोई संबंध नहीं है.सैम पित्रोदा ने इसी बात को उजागर किया है।इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी की ओर से की जा रही प्रतिक्रया पर पलटवार किया है.

जयराम रमेश ने बीजेपी नेता जयंत सिन्हा के पुराने वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा हैजयराम रमेश ने बताया,कांग्रेस के पास विरासत लागू करने की कोई योजना नहीं है बल्कि राजीव गांधी ने 1985 में एस्टेट ड्यूटी खत्म कर दी थी.कृपया बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा जो कभी नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री थे और बाद में वित्त पर संसदीय समिति के अध्यक्ष रहे उनको सुनें….उन्होंने अमेरिका की तरह 55 प्रतिशत के विरासत टैक्स के पक्ष में जोरदार बहस करते हुए 15 मिनट बिताए हैं…पीएम को बताना चाहिए वो इस मुद्दे पर कहां खड़े हैं?

Read More: तेजस्वी यादव का जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप बोले-‘Bihar में जहां-जहां चुनाव हो रहे वहां नोट बांट रहे’

Share This Article
Exit mobile version