Burhanpur: बुरहानपुर जिले की शनवारा शराब दुकान पर मनमानी कर ज्यादा रेट पर शराब बेची जा रही है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग आंखे मूंद कर बैठा है। शराब दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब और बीयर बेची जा रही है। यह मामला किसी एक शराब दुकान का नहीं है, बल्कि पूरे जिले में यही हाल है। इस मामले की शिकायत गौरव शुक्ला नामक युवक द्वारा करने के बावजुद भी आबकारी विभाग कार्रवाई तो दूर शिकायतकर्ताओं की शिकायत भी सुनने को तैयार नहीं है।
Read More: MCC उल्लंघन मामले में PM Modi को EC से मिली क्लीनचिट,जानें क्या था मामला ?
पुराने स्टॉक को खपाया जा रहा
जिले में 1 अप्रैल से नए ठेके शुरु हुए है। नियम से सभी शराब दुकानों पर नए वित्तीय वर्ष में बनी शराब बेची जाना है और शासन के नियमानुसार ही निर्धारित दर पर शराब बेचना है। लेकिन यहां पुराने स्टॉक को खपाया जा रहा है। वह भी नए वित्तीय वर्ष में जारी हुई रेट लिस्ट के अनुसार पैसे वसूले जा रही है।
नए वित्तीय वर्ष में शराब के दाम में 5 से 10% की वृद्धि हुई है। ऐसे ही एक मामले की शिकायत पार्षद गौरव शुक्ला ने दो दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचे जाने की लिखित शिकायत विभाग को की है. जिसमें कहा कि 120 की एमआरपी वाली बियर 130 रुपए में बेच रहे है, जिसका बिल भी दिया जा रहा है. यही नही इन दुकानों पर प्रतिबंध के बावजूद भी आहाते चल रहे है, लोग शराब खरीद कर दुकान में ही बैठकर शराब पी रहे है. आबकारी विभाग इस बात को लेकर पूरी तरह लापरवाह नजर आ रहा है।
क्या बोले आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ?
वहीं, जब इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि अधिक दामों पर शराब नही बेची जा सकती है, किन्तु पुराना स्टॉक बचा हुआ है. इसे खत्म करने के लिए बेचा जा रहा है. वही आहतों की बात को नकारते रहे किन्तु जब वीडियो दिखाए गए तो कार्यवाही की बात करने लगे. अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब होती है कार्यवाही या फिर ठेकेदारों के आगे विभाग बेबस बना रहता है यह तो आने वाला समय बताएगा।
Read More: JEE Mains सेशन-2 के परिणाम जारी,56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर किया हासिल