ठेकेदार को दबंगों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • दबंगों ने मारी गोली,

पीलीभीत संवाददाता- अमित पाल

Pilibhit: पीलीभीत में देर रात कानपुर में लेबर भेजने को मजदूर इकट्ठा करने निकले ठेकेदार को कुछ दबंगों ने रास्ते में घेरकर पिटाई कर दी। जिसके बाद विरोध करने पैर में गोली मार दी। घटना के बाद ठेकेदार के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल ठेकेदार को उपचार के लिए समुदाय के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल ठेकेदार की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ठेकेदार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अज्ञात हमलावर ने मारी गोली

दरअसल पूरा मामला बीसलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गयासपुर का है। पप्पू (30) पुत्र नन्हे बक्श मजदूरों के ठेकेदार थे। पप्पू को कानपुर के लिए मजदूर भेजने थे। जिसको लेकर वह रात करीब 11:00 बजे लेबर एकत्रित करने के लिए मोटर साइकिल पर सवार होकर चौसरा रोड पर निकले थे। रोड पर तीन अज्ञात लोगों ने ठेकेदार को अचानक रोक लिया। और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद दबंगों ने ठेकेदार के पैर में गोली मार दी। घायल ठेकेदार ने अपने साले फहीम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी।

Read More: 20 कोचिंग संस्थानों को केंद्र का नोटिस, क्या सिर्फ नोटिस से खत्म होगी जालसाजी ?

एंबुलेंस की मद्द से भेजा अस्पताल

घटना के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो ठेकेदार खून से लतपत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए बीसलपुर समुदाय के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद हालत गंभीर होने के कारण ठेकेदार की मौत हो गई। वही ठेकेदार की मौत की खबर लगने के बाद परिजनों ने बीसलपुर थाना क्षेत्र की चीनी मिल चौकी के पास रास्ते में जाम लगा दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझने में लगी है बीसलपुर कोतवाल अशोक पाल का कहना है कि गोली लगने का मामला सामने आया है युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

देशभर में मेरी माटी मेरा देश उत्सव मनाया गया

Pilibhit: पूरे देश भर में मेरी माटी मेरा देश का उत्सव मनाया जा रहा है, वही आज पीलीभीत के ब्लॉक पूरनपुर में मेरी माटी मेरा देश की शोभा यात्रा निकाली गई। भारी संख्या में लोग यात्रा में उपस्थित रहे। और भारत माता की जय हो के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा को निकाली गयी। विकासखंड अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश का उत्सव जोरों से मनाया जा रहा है। ब्लॉक पूरनपुर की हर ग्राम पंचायत से थोड़ी-थोड़ी माटी मंगा कर एकत्रित की गई, वहीं आज शोभायात्रा निकालकर मिट्टी को पीलीभीत पहुंचाया जाएगा। इसके इसके बाद में आगे का कार्यक्रम जिला से ही किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version